लोयोला हाइस्कूल में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय आइएसआइ प्रमाणित हेलमेट पहनने, हेलमेट की पट्टी सही ढंग से बांधने व अनुशासित और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया
संवाददाता, पटना ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और मिशन रोड सेफ्टी ने संयुक्त रूप से कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) की मदद से लोयोला हाइस्कूल ( कुर्जी, पटना) में सड़क सुरक्षा जागरूकता सह अस्पताल पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए यातायात नियमों, महत्वपूर्ण सड़क संकेतों, सुरक्षित पैदल चलने व जिम्मेदार यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गयी. विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय आइएसआइ प्रमाणित हेलमेट पहनने, हेलमेट की पट्टी सही ढंग से बांधने व अनुशासित और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल-पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसमें दुर्घटना की स्थिति में घाव पर पट्टी बांधना, रक्तस्राव रोकना, घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थिति में रखना तथा आपातकालीन सेवाओं से समय पर संपर्क करने आदि की व्यावहारिक जानकारी दी गयी. ट्रैफिक एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना तथा विद्यार्थियों में कम उम्र से ही सुरक्षित, संवेदनशील व जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










