ePaper

Bihar News: 'मोन्था' साइक्लोन को लेकर अलर्ट पर निगम, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन

1 Nov, 2025 10:31 am
विज्ञापन
corporation formed 19 quick response teams regarding cyclone Montha

पटना नगर निगम (फाइल फोटो)

Bihar News: 'मोन्था' साइक्लोन की वजह से बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पटना में भी गुरुवार से ही लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति न बने इसके लिए पटना नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर है. इसके तहत 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है.

विज्ञापन

Bihar News: ‘मोन्था’ साइक्लोन का असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. विभिन्न जिलों के साथ-साथ पटना में भी गुरुवार से ही लगातार रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति न बने इसके लिए पटना नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर है.

नगर निगम का निर्देश

बारिश के बाद होने वाले जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए निगम की तरफ से 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया गया है. इस कड़ी में सभी वार्ड के नोडल अधिकारी, सभी जोनल अधिकारी, सफाई इंस्पेक्टर और कार्यपालक अधिकारी को अपने-अपने इलाके में लगातार राउंड लगाने और स्थिति पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है.

पंपिंग स्टेशनों की होगी डिजिटल मॉनिटरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से संचालित ‘ऑटोमेशन ऑफ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन’ प्रोजेक्ट के तहत पटना के 9 प्रमुख पंपिंग स्टेशनों के एक्टिविटी की डिजिटल मॉनिटरिंग होगी. इसके तहत पटना के इको पार्क (3), योगीपुर (2), सैदपुर (2), पहाड़ी (2) पंपिंग स्टेशन आते हैं.

जल निकासी की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

इसकी मदद से पंपों के संचालन और जल निकासी की स्थिति की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इसके अलावा पटना नगर निगम के कंट्रोल रूम से भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी. साथ ही कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी वॉकी टॉकी से भी जानकारी ले सकते हैं.

वार्ड क्षेत्रों की निगरानी का निर्देश

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी अधिकारियों को आने वाले दिनों में संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सजग और तैयार रहने का निर्देश जारी किया है. सभी अंचल अधिकारियों को उन्होंने अपने-अपने इलाकों में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर सभी आपातकालीन संसाधनों की फिर से जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं, कार्यपालक अधिकारियों को अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों की स्थिति की निगरानी करने और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने का निरदेश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन पाली में कर्मियों की तैनाती

इसके अलावा बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) की तरफ से भी तैयारी की गई है. बुडको के एमडी अनिमेष पराशर ने कर्मियों की तीन पाली में तैनाती का निर्देश दिया है. संप हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की प्रति घंटे पंप के वाटर लेवल की रिपोर्ट देनी होगी.

इसे भी पढ़ें: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त हुआ पटना नगर निगम, तीन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें