30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 21 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

नई दिल्ली तक पहुंची खुशबू की गतिविधियों की धूम

बिहार के बांका जिला के कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में चहक एफएलएन कार्यक्रम में चल रही विशेष गतिविधि की धूम नई दिल्ली तक पहुंच चुकी है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में ओएसडी सह शिक्षा सचिव संजय कुमार ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर इसकी सराहना की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कैंसर मरीजों के लिए नई व्यवस्था

पटना का महावीर कैंसर संस्थान विश्व स्वास्थ्य मानचित्र पर सफलतापूर्वक स्थापित होने के बाद अब संस्थान कैंसर के विभिन्न रूपों से जूझ रहे रोगियों के इलाज के लिए देश की सबसे बड़ी धर्मशाला (Hospice Care) बनाने के लिए तैयार है. इस हॉस्पिस केयर का निर्माण महावीर मंदिर न्यास समिति की जमीन पर किया जाएगा, जो पटना एम्स से पहले पटना – औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर बोचाचक में स्थित है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना से फरार दो अपराधी बनारस में हुए ढेर

बिहार में बैंक लूट और पुलिस अधिकारियों की हत्या कर हथियार लूटने वाले दो कुख्यात अपराधियों को यूपी के वाराणसी में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. एनकाउंटर वाराणसी के भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई. इस दौरान दोनों तरफ से करीब 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की बात कही जा रही है. वहीं दोनों का एक अन्य भाई पुलिस को चकमा देकर भाग गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के यात्रियों के लिए मुसीबत बना कोहरा

संभावित कोहरे के कारण उत्तर रेलवे से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रेलवे ने रद्द कर दिया है. जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. समस्तीपुर डिवीजन में भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया या उनके फेरे घटाए गये हैं. इसके तहत एक दिसंबर से सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस फरवरी माह तक रद्द कर दी गयी है. इसके अलावा बनमनखी से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को भी दोनों और से दिसंबर से रद्द कर दी गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

RJD के प्रदेश कार्यालय में भी लगेगा ‘जनता दरबार’

 बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम के तर्ज पर अब राजद के प्रदेश कार्यालय में भी जनता दरबार लगेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. 22 नवंबर से राजद कोटे के मंत्री दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोगों की फरियाद सुनेंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सीवान में भीषण सड़क हादसा

बिहार के सीवान में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप रविवार और सोमवार की रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक बिजली के खंभे से टकरा गई. बिजली पोल से टकराने के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई. इस दुर्घटना में चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

हाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.  (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में उठने लगी आनंद मोहन की जेल से रिहाई की मांग

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद की पैरोल की अवधि समाप्त हो चुकी है. ऐसे में आनंद मोहन के वापस जेल जाने से उनके परिवार और समर्थकों के साथ-साथ राज्य के सियासी गलियारों में भी उदासी देखी जा रही है. जहां पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आनंद मोहन के जेल से रिहाई की मांग की तो वहीं अब रालोजपा की तरफ से भी आनंद मोहन की जेल से रिहाई कराने के लिए आवश्यक क़दम उठाने की मांग की गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना पुलिस ने कैश के साथ कोढ़ा गैंग के चार शातिरों को दबोचा

कोढ़ा गैंग के आतंक से परेशान पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दानापुर इलाके से बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कोढ़ा गैंग के चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों के पास से लूट के लाखों रुपये कैश बरामद हुए हैं. वहीं, जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया जाता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में सोमवार को पटना पुलिस खुलासा करेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में इस बार ठंड तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड

दक्षिण और उससे सटे पश्चिम बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने का पूर्वानुमान है. इधर बिहार के अधिकतर इलाके में पारा सामान्य से कम ही दर्ज हुआ है. प्रदेश में सबसे कम तापमान गया में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिणी बिहार के कई जिलों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें