Bihar News: बिहार के खगड़िया में पकड़ा गया एशिया का सबसे जहरीला सांप, कई दिनों से दहशत में थे लोग

खगड़िया में पकड़ा गया एशिया का सबसे जहरीला सांप
Bihar News: खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला में एशिया के सबसे जहरीले सांप रसैल वायपर का सफल रेस्क्यू किया गया. जिससे कई दिनों से डरे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणी टोला में एशिया के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाने वाले रसैल वायपर का सफल रेस्क्यू कर लिया गया. बीते कई दिनों से इस खतरनाक सांप की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था. रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रसैल वायपर अक्सर रिहायशी इलाकों के आसपास दिखाई दे रहा था, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी. किसी अनहोनी की आशंका के बीच ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए डायल 112 पर इसकी सूचना दी.
चार फीट लंबा था रसैल वायपर
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और पूरे इलाके को सुरक्षित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब चार फीट लंबे अत्यंत विषैले रसैल वायपर को टीम ने पूरी सावधानी और विशेषज्ञता के साथ पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
डायल 112 में तैनात सिपाही ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया. उन्होंने बताया कि रसैल वायपर बेहद खतरनाक होता है, इसलिए रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित वाहन से जंगल क्षेत्र में ले जाकर प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है.
सांप के पकड़े जाने के बाद गांव में फैला डर खत्म हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम की तत्परता और मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
Also Read: Bihar School Closed: बिहार के कई जिलों में स्कूल बंद, कोल्ड डे और कोहरे के चलते DM ने जारी किया आदेश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




