ePaper

Bihar News: बिहार में घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए अकाउंटेंट, निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

9 Jan, 2026 3:07 pm
विज्ञापन
Accountant caught red handed taking bribe vigilance team

खगड़िया में घूस लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में घूस लेते हुए अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया. निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए अकाउंटेंट शिशिर राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में अभी पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार में निगरानी की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. खगड़िया जिले में समाहरणालय परिसर स्थित स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी (अकाउंटेंट) को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. निगरानी की टीम ने अकाउंटेंट शिशिर राम को 18 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ठेकेदार संजय कुशवाहा ने की शिकायत

बताया जाता है कि मामले में ठेकेदार संजय कुशवाहा की शिकायत पर निगरानी की टीम ने कार्रवाई की है. 12 सदस्यीय निगरानी की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, 12 सदस्यीय निगरानी की टीम में दो डीएसपी भी थे. कार्रवाई के दौरान ठेकेदार से 18 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर पूछताछ भी की गई है.

डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने क्या बताया?

मामले में डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि कल्याणी कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने निगरानी को सूचना दी थी कि उन्होंने 10 लाख 50 हजार रुपए का काम किया था. इसका बिल 6 महीनों से लंबित था. ऐसे में अकाउंटेंट शिशिर राम ने काम करवाने के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की. लेकिन काफी कहने के बाद वह 18 हजार रुपए पर मान गए. आवेदन मिलने के बाद जब निगरानी की टीम ने मामले में सत्यता की जांच की तो, अकाउंटेंट 18 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया. अकाउंटेंट को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Industry In Bihar: बिहार में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रूट में बनेंगे 4 इंडस्ट्रियल पार्क, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें