ePaper

Bihar Ka Mausam: अलर्ट! बिहार में पारा 7°C से नीचे जाने को तैयार, 19 दिसंबर से पहले ही फ्रिज मोड में आ जाएगा राज्य

3 Dec, 2025 11:04 am
विज्ञापन
Bihar Ka Mausam

Bihar Ka Mausam

Bihar Ka Mausam: सुबह की धुंध, शाम की ठिठुरन और रात में गिरता तापमान. बिहार में सर्दी अब दस्तक नहीं, पूरी तरह दस्तक दे चुकी है. IMD ने साफ संकेत दिया है कि यह शुरुआत है, असली ठंड 10 दिसंबर के बाद आएगी और 19 दिसंबर से प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में होगा.

विज्ञापन

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. मंगलवार की सुबह पटना, समस्तीपुर, गोपालगंज, बेतिया समेत कम से कम आठ शहरों में कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट्स देरी से चलीं. बेगूसराय में बादल छाए रहे और कुछ जिलों में हल्की धुंध देखी गई.

IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले हफ्तों में तापमान में गिरावट और तेज होगी, जबकि 19 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है.

कोहरा और कम विजिबिलिटी ने बढ़ाई परेशानी

सुबह के समय बिहार के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही. पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 11 फ्लाइट्स को खराब विजिबिलिटी के कारण 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक देरी का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक प्रभावित मुंबई और पुणे की उड़ानें रहीं, जिनकी टाइमिंग लगभग एक घंटे तक बिगड़ी.

समस्तीपुर, बेगूसराय और मधेपुरा में भी गहरा कोहरा देखा गया, जिससे सुबह के यातायात पर असर पड़ा. सड़क मार्गों पर वाहन धीमी गति से चले और कई जगह हल्के जाम का सामना करना पड़ा.

दिसंबर के दूसरे सप्ताह से तापमान में आएगी तेजी से गिरावट

IMD के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है. इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव बिहार के मौसम पर भी दिखने लगा है. पिछले कुछ दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. विभाग का अनुमान है कि यह गिरावट आने वाले दिनों में और गहराएगी.

दिसंबर के दूसरे हफ्ते से न्यूनतम तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री नीचे जा सकता है. सुबह और देर शाम में ठंड बढ़ेगी और कई जिलों में कोहरा और घना हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इस अवधि में बिहार का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, लेकिन हवा में ठंडक बढ़ती जाएगी.

19 दिसंबर के बाद ‘कड़ाके की सर्दी’ का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर का तीसरा सप्ताह बिहार के लिए सबसे ठंडा रहने वाला है. अनुमान है कि इस दौरान तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच सकता है. महीने के आखिरी सप्ताह में शीतलहर चलने की संभावना है, जो जनवरी के मध्य तक बनी रह सकती है.

अभी राज्य में न्यूनतम तापमान 10 से 18 डिग्री तक बना हुआ है. मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और न्यूनतम 14.6 डिग्री रहा, जो सोमवार की तुलना में क्रमशः 0.6 और 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

राजधानी पटना में ठंड की शुरुआत तेज हुई

पटना में सुबह और शाम की ठंड अब साफ महसूस की जा सकती है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 12–13 डिग्री के आसपास बना हुआ है, लेकिन 10 दिसंबर के बाद राजधानी में तापमान के तेजी से गिरने की उम्मीद है. रात में ठंडी हवाएं चलेंगी और कोहरे की स्थिति भी मजबूत होगी. दिन में हल्की धूप मिलेगी, मगर हवा की ठंडक शरीर को चुभने लगेगी.

Also Read: Aaj ka Mausam : यहां होगी भारी बारिश, IMD ने शीतलहर का अलर्ट भी किया जारी

Prabhat khabar postcast
विज्ञापन
Pratyush Prashant

लेखक के बारे में

By Pratyush Prashant

कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें