ePaper

Bihar Election: विधानसभा चुनाव पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, सीटों के बंटवारे पर क्या बोल गए…

7 Jun, 2025 2:35 pm
विज्ञापन
Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी की फाइल फोटो

Bihar Election: बिहार में विधानसभा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच हम पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान चुनाव को लेकर दिया. उन्होंने विधानसभा की सभी सीटों पर उनकी पार्टी की ओर से तैयारी करने की बात कही.

विज्ञापन

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच हम पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, उन्होंने विधानसभा की सीटों को लेकर बड़ी बात कह दी है. आज जीतन राम मांझी मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, उनकी पार्टी विधानसभा की सभी सीटों पर तैयारी कर रही है. मांझी के इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है.

सीटों को लेकर बड़ा बयान

इस दौरान जीतन राम मांझी ने आगे यह भी कहा कि, आप लोगों को जो समझना है समझते रहिए, हम लोगों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है. इसके आगे मांझी ने बड़ी जानकारी भी साझा की कि, जुलाई या फिर अगस्त महीने तक सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी घटक दलों को उनके लड़ने लायक सीटें भी मिलेगी. मांझी ने कहा कि, हम लोगों को चुनाव लड़ना और लड़ाना दोनों है. हम लोगों को एनडीए को जीताना है और नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करना है.

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

हालांकि, जीतन राम मांझी ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज भी कसा. दरअसल, राहुल गांधी ने बिहार आने के बाद कहा था कि, महाराष्ट्र चुनाव मैच फिक्सिंग की तरह था. अब अगला नंबर बिहार का है. इसी बयान को लेकर मांझी ने कहा कि, राहुल गांधी को अभी कैसे पता चल गया कि, बिहार में चुनाव फिक्स होगा. जो लोग हारते हैं उन्हें यही पता चलता है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर भी चिंता जाहिर की. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही.

Also Read: Bihar News: विधान परिषद सभापति कंप्यूटर का डाटा डिलीट, इओयू की साइबर सेल ने शुरू की जांच

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें