24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: 15 अगस्त को भारतीय एथलीटों से मिलेंगे PM Modi, साथ करेंगे भोजन

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने गए सभी भारतीय एथलीटों से मिलने वाले हैं. 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे पूरे भारतीय दल से मिलेंगे.

Paris Olympics 2024 का समापन हो गया है. सभी खिलाड़ी आज (13 अगस्त) भारत वापस आ रहे हैं. इस बार भारत ने 6 पदक अपने नाम किया है.  भारत को एक भी स्वर्ण पदक हाथ नहीं लगा है. भारत की झोली में 5 कांस्य और एक रजत पदक आए हैं. भारत के तरफ से इस बार 117 एथलीटों ने ओलंपिक में भाग लिया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने गए सभी भारतीय एथलीटों से मिलने वाले हैं. 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे पूरे भारतीय दल से मिलेंगे. भारतीय ओलंपिक दल में शामिल रहे प्रत्येक एथलीट को 15 अगस्त के दिन लाल किले पर आने का न्योता भेजा जा चुका है.

Paris Olympics 2024: 15 अगस्त को लाल किले पर मौजूद रहेंगे सभी एथलीट

इंडिया टुडे के अनुसार पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 एथलीट में से 116 एथलीट स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर मौजूद रहेंगे. नीरज इस जश्न के मौके पर अपने दल के साथ मौजूद नहीं रहेंगे. वह हार्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें,  पीएम मोदी भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीटों से अलग से मुलाकात कर सकते हैं. जब-जब भारत के किसी एथलीट ने पेरिस ओलंपिक्स में मेडल जीता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही उनसे फोन पर बात करके उन्हें शुभकामनाएं भेज चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के उन एथलीटों का भी मनोबल बढ़ाया, जो बेहद करीबी अंतर से मेडल जीतने से चूक गए थे.

ALSO READ: Neeraj Chopra को क्या हो गया? पेरिस के बाद अचानक चले गए जर्मनी

Paris Olympics 2024: ‘X’ माध्यम से पीएम ने दी थी एथलीटों को शुभकामनाएं

इससे पहले ‘X’ माध्यम से पीएम मोदी सभी भारतीय एथलीटों को अगले सफर के लिए शुभकामनाएं भेज चुके हैं. प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सभी एथलीटों के प्रति सम्मान दिखाया और कहा कि प्रत्येक भारतवासी को सभी एथलीटों पर बहुत गर्व है.

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को  पीएम के तरफ से पूरा समर्थन

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी जगह महिला 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में बना ली थी. जिसके बाद उन्हें मानक से अधिक वजन होने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया था. इस पर उन्होंने CAS से गुहार लगाई, जो विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने के मुद्दे पर आज (13 अगस्त ) फैसला सुनाएगा. इस विषय पर पीएम मोदी ने विनेश के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वो चैंपियनों में चैंपियन हैं. उन्होंने विनेश का मनोबल बढ़ाने के लिए यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर दिल तोड़ देने वाली होती हैं, लेकिन इस दुखद घटना को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. पीएम मोदी ने आगे के सफर के लिए विनेश फोगाट को ढेर सारी शुभकामनाएं भी भेजीं.

ALSO READ: Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीटों की हुई वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट में हुआ भव्य स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें