24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra को क्या हो गया? पेरिस के बाद अचानक चले गए जर्मनी

Neeraj Chopra पेरिस से सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं लौटे हैं. 13 अगस्त को बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ नीरज को भारत लौटना था, लेकिन भारत वापस आने की बजाय नीरज पेरिस से सीधा जर्मनी के लिए रवाना हो गए.

Neeraj Chopra पेरिस से सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं लौटे हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि वह ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए पेरिस गए थे. जहां उन्होंने अपना बेस्ट देते हुए सिल्वर मेडल जीता था. नीरज भारत के तरफ से सिल्वर जीतने वाले इकलौते एथलीट थे. इसके अलावा बाकी भारतीय एथलीट्स ने 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. पेरिस ओलंपिक का 11 अगस्त को समापन हो गया. इसके बाद 13 अगस्त को बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ नीरज को भारत लौटना था, लेकिन भारत वापस आने की बजाय नीरज पेरिस से सीधा जर्मनी के लिए रवाना हो गए. तो चलिए जानते हैं उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है.

Neeraj Chopra: मेडिकल एडवाइस पर जर्मनी गए हैं नीरज

दरअसल नीरज को मेडिकल एडवाइस पर जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा को हार्निया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने निजी चैनल से बात करते हुए नीरज के जर्मनी जाने और मेडिकल एडवाइस के बारे में खुलासा किया. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चाचा जी ने बताया कि नीरज इलाज के लिए पेरिस ही सीधा जर्मनी रवाना हो गए हैं. इसके आगे बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो नीरज सर्जरी भी करवाएंगे. वह करीब एक महीने तक जर्मनी में रहेंगे.

ALSO READ: Bangladesh Crisis: नहीं जलाई गई है लिटन दास का घर, मीडिया रिपोर्ट पर हिंदू क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

Neeraj Chopra ने खुद किया था खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बात की जानकारी खुद नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद की थी कि वह ग्रोइन की समस्या के चलते काफी कम टूर्नामेंट में हिस्सा ले पा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सर्जरी को लेकर भी बात कही थी. मेडल जीतने के बाद नीरज ने कहा, ‘मैं अपनी टीम से बात करूंगा और उसके हिसाब से फैसला लूंगा. मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरे अंदर बहुत कुछ और इसके लिए मुझे खुद को फिट रखना है.’

Neeraj Chopra: रजत से करना पड़ा था संतोष

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. पेरिस में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया था.

ALSO READ: Ind vs Ban: बुमराह को साथ देने वापस लौट रहा है ये खूंखार गेंदबाज, नाम जानकर हो जाएंगे गदगद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें