24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: आज होगी सभी पदकवीर की वतन वापसी, नहीं आएंगे नीरज चोपड़ा

Paris Olympics 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. इस बार खेले गए ओलंपिक में भारत की झोली में 6 पदक आए हैं. आज सभी भारतीय एथलीट अपने वतन वापस आ रहे हैं.

Paris Olympics 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. इस बार खेले गए ओलंपिक में भारत की झोली में 6 पदक आए हैं. भले ही ये पिछले बार के मुकाबले एक पदक कम हो पर सभी एथलीटों ने मुकाबले में अपना 100% योगदान दिया. भारत को 6 पदक मिले जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल रहे. एकमात्र सिल्वर मेडल जैवलिन में नीरज चोपड़ा ने दिलाया. जबकि शूटर मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज दिलाए. अब सभी भारतीय एथलीट्स के घर वापसी का इंतजार है. हालांकि नीरज अभी घर नहीं लौटेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के तरफ से इस बार 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पेरिस गए थे. जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स वापस लौट आए हैं. क्लोजिंग सेरेमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के लिए भारतीय ध्वजवाहक पीआर श्रीजेश और मनु भाकर रहे थे.

Paris Olympics 2024: आज भारत लौट रहे हैं कई एथलीट्स

आज (13 अगस्त) मनु और श्रीजेश समेत बाकी भारतीय खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं. भारत आने वाले एथलीट्स में श्रीजेश के अलावा हॉकी स्टार अमित रोहिदास, राज कुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह, संजय भी शामिल हैं. जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर अमन सहरावत भी भारत लौटेंगे.

ALSO READ: Neeraj Chopra को क्या हो गया? पेरिस के बाद अचानक चले गए जर्मनी

Paris Olympics 2024: इन खिलाड़ियों पर खास नजर

वतन वापसी कर रहे एथलीट्स में खास नजरें स्टार रेसलर विनेश फोगाट, मनु भाकर और हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर रहने वाली हैं. खासकर विनेश, जिन्होंने ओलंपिक में अपनी जगह फाइनल में बनाकर अपने लिए सिल्वर मेडल टी पक्का कर लिया था. मगर अधिक वजन होने की वजह से उन्हें फाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद विनेश ने CAS कोर्ट में केस लगाया है, जिसकी सुनवाई लगभग हो चुकी है. अब इस मामले को लेकर आज (13 अगस्त) ही फैसला भी आने वाला है. फैसला विनेश के पक्ष में आया तो उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलेगा. यदि खिलाफ आया तो वो खाली हाथ रह जाएंगी. बता दें कि श्रीजेश और विनेश का यह आखिरी ओलंपिक रहा है. उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि विनेश बुधवार (14 अगस्त) को भारत लौट सकती हैं.

Paris Olympics 2024: देर से होगी नीरज की घर वापसी

दरअसल नीरज को मेडिकल एडवाइस पर जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा को हर्निया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने निजी चैनल से बात करते हुए नीरज के जर्मनी जाने और मेडिकल एडवाइस के बारे में खुलासा किया. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चाचा जी ने बताया कि नीरज इलाज के लिए पेरिस ही सीधा जर्मनी रवाना हो गए हैं. इसके आगे बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो नीरज सर्जरी भी करवाएंगे. वह करीब एक महीने तक जर्मनी में रहेंगे.

ALSO READ: Ind vs Ban: बुमराह को साथ देने वापस लौट रहा है ये खूंखार गेंदबाज, नाम जानकर हो जाएंगे गदगद

Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आए छह पदक

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक अपने नाम किया है. भारत को पहला पदक महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. फिर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा  ने जैवल‍िन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया.

ALSO READ: Bangladesh Crisis: नहीं जलाई गई है लिटन दास का घर, मीडिया रिपोर्ट पर हिंदू क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें