36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ए गांधी बिफोर गांधी में झारखंडी टैलेंट

बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक एवं पटकथा लेखक इकबाल दुर्रानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका नाम गांधी से पहले गांधी (ए गांधी बिफोर गांधी) रखा गया है.

संजय सरदार : बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक एवं पटकथा लेखक इकबाल दुर्रानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका नाम गांधी से पहले गांधी (ए गांधी बिफोर गांधी) रखा गया है. यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनेगी. इस फिल्म निर्माण की शुरुआत हो गयी है. पिछले दिनों रांची में फिल्म का पोस्टर हुआ. फिल्म जुनून मैकर्स के बैनर तले बनेगी. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग झारखंड में होगी. साथ ही कुछ शूटिंग विदेशों में की जायेगी. इसमें झारखंड के कलाकारों को भी मौका मिलेगा.

झारखंड आये इकबाल दुर्रानी कहते हैं कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा झारखंड के आदर्श और प्रेरणाश्रोत हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पूर्व भगवान बिरसा मुंडा ने भी अहिंसा का संदेश देते हुए झारखंड की धरती पर उलगुलान (आंदोलन) शुरू किया था. इसी के ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित फिल्म गांधी से पहले गांधी का निर्माण किया जायेगा. कहते हैं कि इस फिल्म में झारखंड के कलाकारों को मौका दिया जायेगा, ताकि यहां के कलाकारों की पहचान मिल सके.

अजय देवगन, शाहरूख खान व अक्षय कुमार के लिए पहली फिल्मी लिखी : इकबाल दुर्रानी ने कई फिल्मों में बतौर निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक के रूप में कार्य किया है. कई सुपरहिट स्टारों की पहली फिल्म उन्होंने ही लिखी थी, इनमें अजय देवगन-मधु की पहली फिल्म फूल और कांटे, शाहरूख खान की दिल आसना है, अक्षय कुमार की सौगंध, नागार्जुन की शिवा, मासाल दुर्रानी की पहली फिल्म हम तुम दुश्मन-दुश्मन आदि शामिल है.

झारखंड के कलाकार भी सुपरस्टार बनें : इकबाल दुर्रानी : इकबाल दुर्रानी मूलत: बिहार के बांका जिले के रहनेवाले हैं. उनका गांव झारखंड- बिहार के बॉर्डर पर स्थित है. गोड्डा जिले से भी इनका खास नाता है. इनका जन्म 26 फरवरी, 1956 को हुआ. इनके पिता जगन्नाथपुर (कोल्हान) हाईस्कूल के प्राचार्य रहे हैं. उन्होंने उच्च शिक्षा टाटा कॉलेज, चाईबासा से हासिल की है. वह 1985 को मुंबई गये और बॉलीवुड में निर्माता, निर्देशन और पटकथा लेखन का काम कर रहे हैं. बचपन से लेकर जवानी तक अपनी जिंदगी उन्होंने झारखंड के कोल्हान की धरती पर बितायी है.

यहीं शिक्षा-दीक्षा हुई और यहीं से वह आगे बढ़े. झारखंड की माटी से उनका गहरा लगाव रहा है और वे कर्जदार हैं, जिसे वह लौटाना चाहते हैं. उन्होंने मुंबई में अनेक सुपरस्टार दिये और अब चाहते हैं कि झारखंड के कलाकार भी बॉलीवुड में धाक जमायें और सुपरस्टार बनें. इसी को लेकर वह झारखंड में फिल्म बनाने का काम शुरू कर रहे हैं. इस फिल्म में अधिकतर स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जायेगा, ताकि यहां के कलाकार भी अपनी प्रतिभा का लोहा बॉलीवुड में मनवा सकें.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें