21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2025 : उपलब्धियों भरा सफर

Independence Day 2025 : कृषि क्षेत्र में सिंचित इलाकों का रकबा बढ़ने और उन्नत बीज व वैज्ञानिक तकनीकों के कारण अनाज उत्पादन भी बढ़ रहा है और कृषि उत्पादों का निर्यात भी. दूध उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर है और भारतीय कृषि की विकास दर दूसरे अनेक देशों की तुलना में बेहतर है.

Independence Day 2025 : आज पूरा देश जब 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तब आजाद भारत की उपलब्धियों पर नजर दौड़ाते हुए गर्व की अनुभूति होती है. प्रधानमंत्री द्वारा 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास जारी हैं. भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वैश्विक उथल-पुथल के बीच इस साल आर्थिक विकास दर करीब 6.5 फीसदी होने का अनुमान है, जो किसी भी देश से अधिक होगी.

कृषि क्षेत्र में सिंचित इलाकों का रकबा बढ़ने और उन्नत बीज व वैज्ञानिक तकनीकों के कारण अनाज उत्पादन भी बढ़ रहा है और कृषि उत्पादों का निर्यात भी. दूध उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर है और भारतीय कृषि की विकास दर दूसरे अनेक देशों की तुलना में बेहतर है. डिजिटल इंडिया ने सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन डिलिवरी और देश को ज्ञान आधारित समाज बनाने की दिशा में अद्भुत काम किया है, तो सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में हमारी प्रगति संतोषजनक है.

हाल ही में नासा के साथ मिलकर इसरो ने अंतरिक्ष में निसार उपग्रह प्रक्षेपित कर अपनी क्षमता साबित की और शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर लौटे हैं. गगनयान के अलावा शुक्र मिशन, मंगल ग्रह पर खोज और अगले कुछ वर्षों में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना का लक्ष्य इस क्षेत्र में भारत की महत्वाकांक्षी सोच का सबूत है. जहां तक खेलों की बात है, तो क्रिकेट के अलावा कुश्ती, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, राइफल शूटिंग, कबड्डी, शतरंज आदि में भारत ने अपनी उपलब्धियों के झंडे गाड़े हैं.

शुभमन गिल के साथ नीरज चोपड़ा, गुकेश, मनु भाखड़, दिव्या देशमुख आदि की उपलब्धियां भी उतनी ही प्रभावित करती हैं. देश के श्रमबल में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी बेशक बहुत संतोषजनक नहीं है, पर बारहवीं से लेकर आइएएस तक की परीक्षाओं में लड़कियां लगातार अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं, तो इस साल नेशनल डिफेंस एकेडेमी से महिला अधिकारियों का पहला बैच ग्रेजुएट हुआ, जो देश में नारी शक्ति के उभार का प्रमाण है.

कूटनीतिक विश्व में भारत की आज मजबूत छवि है. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के मददगार पाकिस्तान को सबक सिखाया गया, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर अन्यायपूर्ण टैरिफ लगाये जाने पर देश मजबूती से उसका सामना करते हुए व्यापार और कूटनीति के वैकल्पिक मंच को मजबूती देने की कोशिश में है. कुल मिलाकर, आजाद भारत की अब तक की यात्रा प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel