आज देश में जिस तरह के हालात हैं, वो हमारी सरकार और उसके नेताओं की कमजोरी के ही चलते हैं. देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, आतंकवाद और उग्रवाद की समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं. आज के समय में देश को एक मजबूत नेता की जरूरत है और यह नरेंद्र मोदी ही पूरी कर सकते हैं. आज देश के ज्यादातर लोगों के मुंह पर नरेंद्र मोदी की ही चर्चा है.
क्यों? इसलिए कि उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह से राज्य की आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त किया है, देशी-विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित कर विकास की नयी बयार बहायी है, वैसा देश का कोई मुख्यमंत्री नहीं कर सका है. जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहते राज्य का इतना विकास कर सकते हैं, तो सोचिए कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का कितना विकास होगा. कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता वैसे भी रूठ चुकी है.
आदर्श कृष्णा मिश्र, बर्मा माइंस, जमशेदपुर