23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशहित में है मोदी के सूट की नीलामी

यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामवाले सूट की नीलामी 4.31 करोड़ रुपये में हो गयी. सूट की नीलामी से अजिर्त राशि पतित पावनी निर्झरनी नदी गंगा की सफाई में खर्च की जायेगी. यह कितनी अच्छी बात है और यह सराहनीय कदम भी है. इस नीलामी से किसी को ऐतिहासिक सूट […]

यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामवाले सूट की नीलामी 4.31 करोड़ रुपये में हो गयी. सूट की नीलामी से अजिर्त राशि पतित पावनी निर्झरनी नदी गंगा की सफाई में खर्च की जायेगी. यह कितनी अच्छी बात है और यह सराहनीय कदम भी है. इस नीलामी से किसी को ऐतिहासिक सूट मिला, तो किसी नेक काम के लिए झट से देश के खजाने में करोड़ों रुपये की राशि भी आ गयी.
सही मायने में नीलामी का यह धंधा बुरा नहीं है. यह बात दीगर है कि इस नीलामी के बहाने धन कुबेरों के खजानों में जमा काला धन ही नये रूप में सामने आयेगा, लेकिन यदि जहर भी किसी की जान बचाने में काम आता है, तो वह जीवनदायी हो जाता है. इसी तरह यदि किसी का कालाधन सही काम में इस्तेमाल हो जाता है, तो वह काला नहीं सफेद हो जाता है. इसलिए इस कार्य को अन्यथा न लेना चाहिए.
वेद प्रकाश, मामूरपुर नरेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें