Advertisement
अंधेरे में रह रहे हैं धनबाद के लोग
धनबाद जिले में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है. इस मसले पर धनबाद या कहें कि झारखंड की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुप्पी साध ली है. सत्ता पक्ष पेसोपेश में है कि क्या करें, और विपक्ष की ओर से भी कोई सुगबुगाहट दिखायी नहीं दे रही है. ऐसे में बेचारी धनबाद […]
धनबाद जिले में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है. इस मसले पर धनबाद या कहें कि झारखंड की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुप्पी साध ली है.
सत्ता पक्ष पेसोपेश में है कि क्या करें, और विपक्ष की ओर से भी कोई सुगबुगाहट दिखायी नहीं दे रही है. ऐसे में बेचारी धनबाद की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि जहां बिजली पैदा की जाती है, वहां की जनता अंधेरे में रहने को मजबूर है.
आज केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही दल की सरकार है. पहले तो राजनीतिक पार्टियां बहुमत नहीं होने का रोकर काम चला लेती थीं, लेकिन आज यह स्थिति क्यों पैदा हो रही है? राज्य के बिजली बोर्ड के अधिकारियों और सूबे के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान देकर बिजली की आपूर्ति में सुधार कराने का कष्ट करें.
प्रवीण कुमार, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement