आज कोरोनो वायरस ने पूरे विश्व को झझकोर कर रख दिया है. चीन में इससे मरने वालों की संख्या 300 के पार चली गयी है. कोरोनो वायरस के संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने तक की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस वायरस का संक्रमण चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्ल्यूएचओ के अनुसार बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना इसके लक्षण हैं.
इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अभी तक किसी भी टीके की खोज नहीं की गयी है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इससे बचने के लिए बहुत सावधानी की जरूरत है. इससे बचने के लिए हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए, खांसते या छिंकते समय मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और ढक कर रखें.
डॉ रवि अभिषेक, पतौरा लाला टोला (मोतिहारी)