Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की हड़ताल
क्या बांगलदेश क्रिकेट टीम का तीन नवंबर से प्रस्तावित भारतीय दौरा रद्द हो जायेगा! फिलहाल इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता है.सोमवार से बंग्लादेश क्रिकेट टीम जिस तरह से हड़ताल पर चली गयी है उससे उनके खेल प्रतिभा में फर्क पड़ेगा. 2005 के आस-पास वेस्ट इंडीज की टीम भी अपने बोर्ड के खिलाफ […]
क्या बांगलदेश क्रिकेट टीम का तीन नवंबर से प्रस्तावित भारतीय दौरा रद्द हो जायेगा! फिलहाल इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता है.सोमवार से बंग्लादेश क्रिकेट टीम जिस तरह से हड़ताल पर चली गयी है उससे उनके खेल प्रतिभा में फर्क पड़ेगा. 2005 के आस-पास वेस्ट इंडीज की टीम भी अपने बोर्ड के खिलाफ हड़ताल पर चली गयी थी. परिणाम यह है कि वो टीम अभी तक उस हादसे से उबर नहीं पायी है.
उनका खेल का स्तर लगातार गिरता चला जा रहा है. यही हाल बांग्लादेश का भी होगा क्योंकि आइपीएल की देखा-देखी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग को वहां के बोर्ड से मुक्त कराकर निजी प्रायोजकों को देने की मांग की जा रही है ताकि उन्हें ज्यादा पैसा मिल सके. प्रथम श्रेणी के मैचों का फीस तिगुना किये जाने की मांग है. नहीं लगता कि वहां का क्रिकेट बोर्ड सभी आर्थिक मांगों को पूरा कर सकेगा. इस तरह से क्रिकेट टीम बर्बाद हो सकती है.
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement