Advertisement
मरे नहीं सभ्य संवाद की कला
पवन के वर्मा लेखक एवं पूर्व प्रशासक pavankvarma1953@gmail.com हमारे सार्वजनिक विमर्श के साथ कहीं गहराई से कुछ गलत है. इसमें कुछ ऐसी अशिष्टता व्याप्त हो गयी है, जो विश्व की सबसे पुरानी तथा सबसे सुसंस्कृत सभ्यताओं में एक होने के हमारे दावे की पुष्टि नहीं करती. हम लोग एक-दूसरे से नहीं, एक-दूसरे के बारे में […]
पवन के वर्मा
लेखक एवं पूर्व प्रशासक
pavankvarma1953@gmail.com
हमारे सार्वजनिक विमर्श के साथ कहीं गहराई से कुछ गलत है. इसमें कुछ ऐसी अशिष्टता व्याप्त हो गयी है, जो विश्व की सबसे पुरानी तथा सबसे सुसंस्कृत सभ्यताओं में एक होने के हमारे दावे की पुष्टि नहीं करती. हम लोग एक-दूसरे से नहीं, एक-दूसरे के बारे में बातें करते हैं, जिनमें दुर्वचनों, लांछन, द्वेष, इशारेबाजी एवं अनुचित निंदा की भरमार हुआ करती है.
समाज में एक किस्म का अतिवाद हावी है, जो हर किसी चीज पर श्वेत अथवा श्याम का ठप्पा लगा इन दोनों के बीच की सारी उभयनिष्ठताओं या संदेहों अथवा दूसरे के नजरिये के भी उतने ही सही होने की सारी संभावनाओं को सिरे से नकार देता है. संक्षेप में, विश्व के इस सबसे पुराने लोकतंत्र में सभ्य संवादों की महान कला विलुप्त हो गयी लगती है.
यह सब कैसे हो गया? आठवीं सदी में भारत के महान संत तथा दार्शनिक जगद्गुरु शंकराचार्य के एक अन्य महान विद्वान मंडन मिश्र से गंभीर मतभेद थे. मोक्ष के लिए जहां जगद्गुरु ज्ञान मार्ग में आस्था रखते थे, वहीं मंडन मिश्र हिंदुत्व की पूर्व मीमांसा विचारधारा के अनुयायी थे, जिसकी आस्था कर्मकांड में थी. अपने इस मूलभूत मतभेद के समाधान हेतु न केवल वे दोनों एक सभ्य संवाद, शास्त्रार्थ, के लिए सहमत हुए, बल्कि शंकर ने मंडन मिश्र की पत्नी उभय भारती को ही उसका निर्णायक बनाने हेतु अपनी सहमति भी दी.
यह शास्त्रार्थ कई सप्ताहों तक चला और आधुनिक संचार साधनों से विहीन उस युग में भी सुनी-सुनाई खबरों के माध्यम से पूरे भारत ने उसकी प्रगति में रुचि ली. मंडन मिश्र यह शास्त्रार्थ हारकर शंकर के सर्वाधिक प्रमुख अनुयायी बन गये. बाद में उनकी पत्नी ने भी वैसा ही किया.
सारे उपनिषद गुरु तथा शिष्य के मध्य संवाद के रूप में ही हैं. इसी प्रकार, भगवद्गीता भी कई अर्थों में कृष्ण एवं अर्जुन के बीच एक संवाद ही है.
ब्रह्मसूत्र, जो उपनिषद तथा गीता के साथ हिंदुत्व के तीन आधारभूत ग्रंथों में एक रहा है, अपने आप में एक संवाद तो नहीं है, पर उस पर लिखी गयी विस्तृत टीकाएं अथवा भाष्य संवाद ही हैं. इनमें से शंकराचार्य द्वारा लिखित आधारभूत टीका तो अनिवार्य रूप से उनके ‘विपक्षी’ या उनसे असहमत दृष्टिकोण को भी शामिल करती चलती है.
हमारी सभ्यता के इतिहास का यह संवादात्मक पहलू सिर्फ प्राचीन भारत तक ही सीमित नहीं है. मुगल शासक अकबर ने अपने संवादपरक मंच दीन-ए-इलाही के तत्वावधान में चर्चाओं की एक शृंखला शुरू की, जिनमें इस्लाम के समर्थकों को अन्य धर्मावलंबियों के दृष्टिकोणों का सामना करना होता था.
इसका अंतिम उद्देश्य उनके मध्य संश्लेषण का एक ऐसा मिलन बिंदु तलाशना था, जिसके अंतर्गत सभी धर्मों का सर्वोत्तम समाहित हो सके. हाल के युग में हमारा स्वतंत्रता आंदोलन सभ्य संवाद की महत्ता का एक ज्वलंत उदाहरण रहा है. नेहरू तथा गांधी द्वारा एक-दूसरे को लिखे गये पत्रों से यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच कितने मुख्य मुद्दों पर असहमति थी. पर उन्हें खुलकर व्यक्त करते हुए भी वे एक-दूसरे के प्रति अत्यंत सम्मान प्रदर्शित करते थे. नेहरू तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पत्रों से भी यही प्रकट होता है.
आजादी के बाद एक दौर था, जब संसद में कुछ अत्यंत परिष्कृत बहसें हुईं, जिनके दौरान वक्तागण अपने मतों पर पूरी तरह दृढ़ रहते हुए भी विरोधी विचारों को सम्मान से सुनने को तैयार रहा करते थे. एक सुप्रसिद्ध घटना तो वह है, जब प्रधानमंत्री नेहरू युवा अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा अपनी नीतियों की कड़ी आलोचनाओं के बाद न केवल वाजपेयी को बधाई देने गये, बल्कि यह भविष्यवाणी भी की कि उनमें एक दिन प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं हैं.
किसी से बिल्कुल असहमत होते हुए भी इस शिष्टता, भावनाओं की इस उदारता, दूसरे की बातें ससम्मान सुनने की इस सामर्थ्य को अब क्या हो गया? आज के सार्वजनिक जीवन के लोगों से हमें जिस किस्म की घटिया शब्दावली सुनने को मिलती है, वह शर्मनाक से कुछ भी कम नहीं है.
भाषा और तथ्यों की प्रामाणिकता से परे बस एक ही उद्देश्य रह गया है कि विपक्षी पर तात्कालिक प्रहार दर्ज किया जाये. क्या हमारे नेता असुरक्षा के किसी अदम्य भाव से ग्रस्त हैं, जो हर बार चुनाव के निकट आ जाने पर यह स्पष्टतः साफ हो उठती है? अथवा क्या इस दौर के लिए ऐसी ही चर्चा मौजूं है? क्या इस प्रवृत्ति पर राजनीतिक पर्यवेक्षण का अभाव है? अथवा इससे भी बढ़कर, जो अपने अधीनस्थों की ऐसी हरकतें रोकने के जिम्मेदार हैं, कहीं इसमें उनकी ही संलिप्तता तो नहीं है?
इस स्थिति का सबसे बुरा पहलू यह है कि एक गरिमाविहीन कटाक्ष अपनी ही कोटि के दूसरे ताने को जन्म देता चला जाता है और अंततः पूरा राष्ट्रीय विमर्श एक भाषायी अराजकता का बंधक-सा बन जाता है. फिर हमारे टीवी चैनल भी यही करने लगते हैं अथवा इसे यों कहें कि संभवतः टीवी चर्चा ही पूरे विमर्श को प्रभावित करने लगती है.
ऐसे बहुत कम टीवी चैनल हैं, जिनमें कोई दर्शक एक सभ्य चर्चा देख सकता है वरना उनमें से अधिकतर तो चीखने की किसी स्पर्धा के शिकार बन गये लगते हैं. सोशल मीडिया ने सार्वजनिक बहस का लोकतंत्रीकरण तो किया है, मगर उसने दुर्वचनों को भी वैधानिकता प्रदान कर दी है. किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर दबाया गया एक बटन साइबर स्पेस में गंदी गालियां तथा निंदाएं भेजकर एक घृणा अभियान आरंभ कर सकता है, जिसे प्रसारित करने में कई निंदक सेनाएं लग जा सकती हैं.
यह रोग संक्रामक है. पर इस स्थिति के कुछ ऐसे भी सम्माननीय अपवाद हैं, जिनकी तारीफ की जानी चाहिए. नीतीश कुमार एक ऐसे ही व्यक्ति हैं, मैं जिनका उल्लेख केवल इसलिए नहीं कर रहा कि मैं भी उसी पार्टी का एक सदस्य हूं.
मैंने उन्हें एक बार भी अमर्यादित भाषा का व्यवहार करते नहीं देखा. ऐसे उदाहरण अनुकरणीय हैं. हममें से प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक विमर्श के नाम पर की जानेवाली अभद्रता की इस अंतहीन यात्रा पर आगे बढ़ते जाने से पूर्व इस पर सोचने की जरूरत है कि इस दिशा में क्या किया जा सकता है.
व्यक्तिगत स्तर पर मैंने कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ ‘शास्त्रार्थ’ नामक एक सार्वजनिक मंच स्थापित किया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभ्य संवाद की मृतप्राय कला को पुनर्जीवन प्रदान करना है.
(अनुवाद: विजय नंदन)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement