एक समय था, जब कांग्रेस सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने और हर चुनाव में अन्य पार्टियों की तुलना में इसका वोट प्रतिशत सर्वाधिक होने से हर बार वह बड़ी आसानी से विजयी होती थी. सभी की जुबान पर उसी का नाम होता था.
आज कुछ लोगों और भाजपा दिग्गजों का भी यही मानना है कि अब भाजपा भी शायद कांग्रेस की राह पर चल रही है और ऐसा लगता है कि भाजपा भी उसी स्थान पर पहुंच जायेगी. इस बात का सही आकलन तो अभी हो रहे पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनावों के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. यदि वास्तव में भाजपा उसी स्थान पर आ चुकी है, तो फिर इसे रोकना मुश्किल होगा. विपक्ष में बैठी सभी राजनीतिक पार्टियों को इसको परास्त करने के लिए मजबूरन ही सही, लेकिन जरूर एकजुट होना पड़ेगा.
वेद मामूरपुर, नरेला