Advertisement
धौनी को बाहर करना दुखद
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धौनी, जिसने दो-दो वर्ल्ड कप, 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप दिलाये, उसे आज अगले टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है. यह एक अच्छे खिलाड़ी को हतोत्साहित करने की कोशिश है. इस हरकत से धोनी के खेल का प्रदर्शन अच्छा होने की […]
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धौनी, जिसने दो-दो वर्ल्ड कप, 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप दिलाये, उसे आज अगले टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है. यह एक अच्छे खिलाड़ी को हतोत्साहित करने की कोशिश है. इस हरकत से धोनी के खेल का प्रदर्शन अच्छा होने की बजाय बिगड़ेगा. यह सिर्फ पक्षपात और खेल राजनीति का नतीजा है. बीसीसीआइ का चाल व चरित्र हमेशा से संदेह के घेरे में रहा है.
आज पुनः सवाल खड़े हुए हैं. बोर्ड की टीम चयन प्रक्रिया में शामिल लोगों के खिलाफ घूसखोरी का सवाल उठाना वाजिब लग रहा है. चयन टीम के द्वारा बिना कोई पुष्ट कारण दिये धौनी को टीम से बाहर किया जाना काफी दुखद है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में महेंद्र सिंह धौनी को क्यों बाहर किया गया, बीसीसीआइ से जनता जवाब चाहती है.
सत्येंद्र कुमार पांडेय, नामकुम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement