दुर्भाग्य है कि हमारे देश में खनिज संपदाओं की जितनी उपलब्धता है, उनका दुरुपयोग भी उतना ही हो रहा है. देश का शायद ही कोई पुलिस स्टेशन हो, जहां 20-25 छोटी-बड़ी गाड़ियां पड़ी-पड़ी जंग न खा रही हों. ये वही गाड़ियां हैं, जो खनिजों के अवैध परिवहन में लगी होने के कारण जब्त की गयी हैं. ये इस बात के भी प्रमाण हैं कि खनिजों का अवैध उत्खनन और कारोबार देशभर में चलता है. ऊपर से गाड़ियां जंग खाकर बर्बाद होती हैं.
अमरेश कुमार, हजारीबाग