27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओडिशा : झारसुगुड़ा में बीजद की दीपाली दास ने भाजपा के टंकाधर त्रिपाठी को हराया, कांग्रेस की जमानत जब्त

बीजद की दीपाली दास को सबसे ज्यादा 1,07,198 वोट मिले, जबकि भाजपा के टंकाधर त्रिपाठी को 58,477 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के तरुण पांडेय को 4,496 वोट मिले और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये.

ओडिशा में झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गये हैं. यहां बीजू जनता दल की दीपाली दास ने एकतरफा जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टंकाधर त्रिपाठी को बड़े मतों के अंतर से पराजित कर दिया. दीपाली दास को करीब 61 फीसदी मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा उम्मीदवार श्री त्रिपाठी को 33 फीसदी से अधिक वोट मिले. उपचुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में थे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ओडिशा उपचुनाव के रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है. दीपाली को 48721 वोटों से विजयी घोषित किया गया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दीपाली को जीत पर बधाई दी है.

बीजद की दीपाली दास को मिले 1,07,198 वोट

बीजद की दीपाली दास को सबसे ज्यादा 1,07,198 वोट मिले, जबकि भाजपा के टंकाधर त्रिपाठी को 58,477 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के तरुण पांडेय को 4,496 वोट मिले और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये. ओडिशा प्रगति दल, ओडिशा जनता पार्टी, कलिंग सेना, निर्दलीय उम्मीदवार बिजय कुमार जालान, महेंद्र लुहा और ज्ञानेंद्र बेहेरा की भी जमानत जब्त हो गयी. इन्हें क्रमश: 717, 286, 428, 454, 830 और 972 वोट मिले. 2,074 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.

2,21,719 वोटर हैं झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में

झारसुगुड़ा उपचुनाव में सभी उम्मीदवारों व दलों ने साम, दाम, दंड, भेद का उपयोग करते हुए कड़ी मेहनत की थी. गली-मुहल्लों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर हर हाल में वोटर को मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की थी. इस बार कुल 2,21,719 वोटर थे. इनमें से 1,75,932 वोट की गिनती हुई. यानी चुनाव में इतने लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

शहर में हुआ था कम मतदान

उपचुनाव में शहरी अंचल में कम मतदान से वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ा था. शहरी अंचल में 68.62 फीसदी लोगों ने मतदान किया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घर से 2 से 5 किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र तक पहुंचे. 43 से 44 डिग्री सेंटीग्रेड की प्रचंड गर्मी की परवाह न करते हुए ग्रामीण वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Also Read: Video: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, देखें सीएम ने क्या कहा
सबसे ज्यादा 320 पोस्टल वोट दीपाली दास को

झारसुगुड़ा स्थित इंजीनियरिंग स्कूल में सुबह 8:30 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गयी थी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गयी. कुल 320 पोस्टल बैलेट में सबसे ज्यादा 195 पोस्टल वोट बीजद की दीपाली दास को मिले. 93 पोस्टल वोट भाजपा के टंकाधर त्रिपाठी के हिस्से आये. कांग्रेस के तरुण पांडेय, ओडिशा प्रगति दल प्रत्याशी जन्मा रोहिदास, ओडिशा जनता पार्टी के मनीष शर्मा, कलिंग सेना के महिंद्र पटनाक, निर्दलीय महेंद्र लुहा को क्रमश: 1, 2, 3 और 2 पोस्टल वोट मिले. एक सरकारी कर्मचारी ने नोटा (NOTA) का भी बटन दबाया.

कौन हैं दीपाली दास

दीपाली ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं, जिनकी जनवरी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर देने से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. नब किशोर दास ने वर्ष 2019 के आम चुनावों में यह सीट 45,740 मतों के अंतर से जीती थी. उनकी बेटी ने उनसे भी बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. पिछले दिनों नब किशोर दास को एक पुलिस वाले ने गोली मार दी थी. उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें