Railway Bridge In Bihar: बिहार के लोगों को एक और नया रेल पुल मिलने वाला है. इस पुल के बनने से नवगछिया और विक्रमशिला के बीच की दूरी कम होने के साथ-साथ झारखंड की दूरी भी घटने वाली है. दरअसल, विक्रमशिला कटारिया पुल के निर्माण में तेजी ला दी गई है. जानकारी के मुताबिक, पुल के निर्माण के लिये गंगा नदी के बीच से मिट्टी सैंपल के तौर पर ले जाया गया है.
सैंपल के तौर पर भेजी गई मिट्टी
जानकारी के मुताबिक, मिट्टी के सैंपल की जांच होने के बाद ही आगे का काम बढ़ाया जायेगा. अगर उस जगह की मिट्टी सही पाई गई तो ठीक है नहीं तो गंगा नदी से ही किसी और जगह से मिट्टी सैंपल के तौर पर जांच के लिये भेजी जायेगी. इसके साथ ही नये रेल पुल के निर्माण के लिये जमीन अधिग्रहण को लेकर भी बातचीत अधिकारियों के साथ की जा रही है. इस पुल के बनने से लोगों को बड़ा फायदा मिल सकेगा.
लोगों को मिल सकेगा ये बड़ा फायदा
दरअसल, इसके बनने से भागलपुर के साथ-साथ सीमांचल के लोगों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. लोगों के लिये बटेश्वर स्थान जाना आसान हो जायेगा. इसके साथ ही झारखंड पहुंचने में भी लोगों को पहले की तुलना में कम समय लगेगा. विक्रमशिला की बात करें तो, पर्यटन के नजरिये से यह जगह बेहद खास है. नया रेल पुल के बनने से लोगों को यहां पहुंचने में आसानी होगी, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
इस साल तक पूरा हो सकता है निर्माण कार्य
जानकारी के मुताबिक, विक्रमशिला कटारिया पुल का निर्माण कार्य साल 2030 तक पूरा हो सकेगा. कुल 2178.38 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में बटेश्वर स्थान से सटे गंगा नदी पर पुल और विक्रमशिला से नवगछिया रेल लाइन बनेगी. कुल 1153 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा, जो चार किलोमीटर लंबा होगा. रेल पुल के बनने से ट्रेनें विक्रमशिला से कटरिया से गुजरते हुए नवगछिया पहुंच जाएंगी. ऐसे में जमीन सर्वे भी जल्द शुरू हो सकता है, ताकि जल्द ही काम शुरू हो सके.

