23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, लगे मोदी-मोदी के नारे

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करने के लिए आज यहां पहुंच गए. दोनों नेता ‘रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण ‘ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. पुर्तगाल की एक दिन की यात्रा के बाद मोदी […]

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करने के लिए आज यहां पहुंच गए. दोनों नेता ‘रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण ‘ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. पुर्तगाल की एक दिन की यात्रा के बाद मोदी आज अमेरिका की राजधानी पहुंचे.

मोदी का तीन दिवसीय अमेरिकी दौरा आज से शुरू हो गया. प्रधानमंत्री करीब 20 प्रमुख अमेरिकी कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह वर्जीनिया के डीसी उपनगर में भारतीय अमेरिकी समुदाय द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में भारतीय अमेरिकी समुदाय के करीब 600 सदस्यों के शामिल होने का अनुमान है.

समझा जाता है कि आज मोदी से जो अमेरिकी कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात करेंगे उनमें एप्पल के टिम कुक, वालमार्ट के डौग मैकमिलन, कैटरपिलर के जिम उम्प्लेबी, गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसाफ्ट के सत्या नडेला भी होंगे.

ट्रंप सोमवार की दोपहर को व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी करेंगे. दोनों नेता विभिन्न बैठकों में करीब पांच घंटे का समय साथ बिताएंगे. इसकी शुरुआत द्विपक्षीय चर्चा से होगी. बैठकों में शिष्टमंडल स्तर की बातचीत, स्वागत तथा रात्रिभोज शामिल होगा. इस प्रशासन द्वारा अपनी तरह का यह पहला रात्रिभोज होगा. दोनों नेता संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं करेंगे लेकिन वह प्रेस को बयान जारी करेंगे.

* भारतीयों ने किया मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए भारतीय समुदाय के लोगों का एक समूह विलार्ड इंटर कॉन्टीनेन्टल होटल के बाहर उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही मोदी की गाडियों का काफिला होटल पहुंचा, वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले और हाथ हिलाते हुए समूह के लोगों की ओर बढ़ गए. जैसे ही मोदी को भारतीय समुदाय के लोगों ने अपनी ओर आते देखा, वह लोग खुशी से ‘ ‘मोदी मोदी ‘ ‘ चिल्लाने लगे.

भारत-पुर्तगाल ने द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के लिए 11 समझौतों पर किये दस्तखत

प्रधानमंत्री के वाशिंगटन पहुंचने के कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘पीओटीयूएस ‘ से ट्वीट किया कि वह व्हाइट हाउस में भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं जिस दौरान एक ‘सच्चे मित्र ‘ के साथ ‘महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों ‘ पर चर्चा करेंगे. ‘पीओटीयूएस ‘ अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए निर्धारित शब्द है.

अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने ट्वीट किया कि ‘ ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करती हूं और हमारे दोनों देशों के बीच अटूट जुड़ाव की पुष्टि करती हूं. ‘ ‘ ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह मोदी का भव्य स्वागत करता है. साथ ही प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया है कि यह कहना गलत है कि अमेरिका भारत की उपेक्षा कर रहा है या भारत पर ध्यान नहीं दे रहा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘राष्ट्रपति ट्रंप को यह अहसास है कि भारत अच्छाई के लिए एक ताकत है और यह बात सोमवार को दौरे के माध्यम से परिलक्षित होगी. ‘ दुनिया के दो सबसे बडे लोकतंत्रों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान रक्षा सहयोग, आथर्कि संबंधों को आगे बढ़ना, असैन्य परमाणु समझौते, आतंकवाद से निपटने पर सहयोग, भारत प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग पर चर्चाएं तथा एच-1बी कार्य वीजा को लेकर भारत की चिंताओं आदि पर चर्चा होगी. इससे पहले, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मोदी का यह दौरा अमेरिका भारत रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने का एक अवसर है जिस बारे में ट्रंप का नजरिया है कि यह एशिया प्रशांत क्षेत्र एवं विश्व में स्थिरता और सुरक्षा को आगे बढाने के लिए एक अहम भागीदारी है.

अधिकारी ने व्हाइट हाउस के संवाददाताओं को बताया ‘ ‘हमें लगता है कि उनकी चर्चाएं बहुत व्यापक होंगी जिनमें कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे शामिल होंगे जिनमें हमारी साझा प्राथमिकताओं … आतंकवाद से मुकाबला, आथर्कि विकास तथा समृद्धि को गति देना आदि …. को आगे बढ़ाना अहम होगा.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel