12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : क्रिसमस की खुशियों से सजे गिरजाघर

क्रिसमस को लेकर रांची के प्रमुख गिरजाघरों में उत्साह और उमंग का माहौल है.

क्रिसमस की खुशियों से सजे गिरजाघर

रांची के गिरजाघरों में चरनी, रोशनी और सजावट में दिखेगा क्रिसमस का संदेश

रांची के चर्च में क्रिसमस की तैयारी, पुरोहितों, धर्मबंधु और युवाओं की दिखी खास भागीदारी

रांची. क्रिसमस को लेकर रांची के प्रमुख गिरजाघरों में उत्साह और उमंग का माहौल है. शहर के लगभग सभी चर्चों में सुबह से देर शाम तक साफ-सफाई, रंग-रोगन, विद्युत सज्जा और आकर्षक सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है. इसमें युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक देखने को मिल रही है. चर्च से जुड़े पुरोहित, धर्मबंधु और युवा सदस्य मिलकर क्रिसमस को लेकर गिरजाघरों को आकर्षक रूप देने में जुटे हैं. कहीं लाइटिंग का काम चल रहा है तो कहीं आर्ट एंड क्राफ्ट से बने सजावटी सामान तैयार कर लगाए जा रहे हैं.

आर्चबिशप हाउस में कटे पेड़ व चरनी से दिया जायेगा संदेश

पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में आकर्षक साज-सज्जा का कार्य किया जा रहा है. यहां एक सूखे हुए कटे पेड़ का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसके अंदर चरनी बनाई गयी है. चरनी में यीशु हैं. चरनी के पास बहती नदी और विभिन्न पशुओं को दर्शाया गया है. इसे फादर अंजुलुस ने स्वयं डिजाइन कर तैयार किया है. कटे हुए पेड़ का अर्थ है कि प्रभु यीशु के बिना हम कटे हुए वृक्ष की तरह हैं, वहीं चरनी के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि यीशु से जुड़कर हम फिर से पुनर्जीवित होते हैं. यहां मौजूद बगीचे में खूबसूरत विद्युत सज्जा भी की गयी है.

संत मरिया महागिरजाघर में आकर्षक साज-सज्जा

संत मरिया महागिरजाघर में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. चर्च के बाहर और अंदर सजावट का काम चल रहा है. सुबह के समय से ही दर्जनों ब्रदर चर्च परिसर में सजावट करते नजर आए. कोई गमलों में रंग-रोगन कर रहा था, तो कोई रंग-बिरंगी लाइट लगाने में जुटा था. यहां लगभग 40 से 50 लोग मिलकर साज-सज्जा में अपना योगदान दे रहे हैं. महागिरजाघर को इस बार रंगीन लाइट्स और पारंपरिक क्रिसमस प्रतीकों से सजाया जा रहा है. धर्मबंधु यहां चरनी का निर्माण करते नजर आए.

संत पॉल्स कैथेड्रल में कैंडी थीम पर हो रही सजावट

बहूबजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल में क्रिसमस की तैयारियों की कमान युवाओं के हाथों में है. यहां चर्च के अंदर कैंडी थीम पर सजावट की जा रही है. क्राफ्ट से तैयार किए गए डेकोरेटिव आइटम्स लगाए जा रहे हैं. सांता शूज, सांता टोपी, क्रिसमस ट्री और आकर्षक लाइटिंग से साज-सज्जा की जा रही है. युवा सदस्य अपने हाथों से सजावटी सामान तैयार करते दिखे, जिसमें कागज, थर्मोकोल, लकड़ी और रंगों से कैंडी सहित अन्य सजावटी वस्तुएं बनाई जा रही हैं. इसमें मनीष दादेल, ओमेगा रॉय, ममता रॉय, शिखा केरकेट्टा, शशि दादेल, शिखा कुजूर, क्षितिज कुजूर, अपूर्व कच्चछप सहित अन्य शामिल हैं. चर्च से जुड़े लगभग 20 से 25 सदस्य लगातार डेकोरेशन के काम में जुटे हुए हैं.

क्राइस्ट चर्च में आकर्षक लाइटिंग के साथ होगा सेल्फी प्वाइंट

मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. यहां रांची यूथ फेलोशिप के सदस्य और संडे स्कूल के बच्चे मिलकर चर्च की सजावट में अपना योगदान दे रहे हैं. लगभग 15 से 20 लोग सजावट के कार्य में लगे हुए हैं. पिछले एक सप्ताह से चर्च को सजाने का काम किया जा रहा है. इसमें चरनी तैयार की जा रही है, क्रिसमस ट्री बनाए जा रहे हैं और आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. यहां युवाओं द्वारा चर्च परिसर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा, जहां युवा और बच्चे अपने परिवार के साथ क्रिसमस की यादों को कैमरे में कैद कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel