18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था दुर्भाग्यपूर्ण : मंत्री

सुपौल : आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ जिला सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कोसी रोड स्थित मिलन मैरेज पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को श्री कुशवाहा ने कहा कि आज का सम्मेलन राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के बच्चों […]

सुपौल : आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ जिला सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कोसी रोड स्थित मिलन मैरेज पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को श्री कुशवाहा ने कहा कि आज का सम्मेलन राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के बच्चों के मौलिक अधिकार के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सरकारी स्कूल से पढ़कर बिहार में एक से एक बड़े पदाधिकारी व शिक्षाविद् बना है. आज उसी सरकारी स्कूल से टॉप करने वाले बच्चे की कॉपी जांच होती है.

कहा कि अमीर एवं शिक्षित परिवार के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़कर विकास के रास्ते पर चल रहे हैं. वहीं गरीब, किसान व मजदूर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने को विवश हैं. जहां शिक्षा व्यवस्था चौपट है. सरकारी स्कूल के शिक्षक भी अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ा रहे हैं. इन स्कूलों में अधिकांश शिक्षक ऐसे हैं जो डिग्री के नाम पर नियुक्ति पा ली है, लेकिन ज्ञान के नाम पर जीरो है. कहा कि सीएम नीतीश कुमार व लालू यादव ने मिलकर बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया है. कहा कि जब तक बड़े भाई लालू यादव और छोटे भाई नीतीश कुमार की सरकार बिहार में रहेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि रालोसपा द्वारा 15 अक्तूबर को पटना स्थित गांधी मैदान में शिक्षा को लेकर कार्यक्रम रखा है. जिसमें आम जनता को भाग लेना अनिवार्य है. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने की.

प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा कि शिक्षा की गिरती व्यवस्था के प्रति आमजनों में आक्रोश है. व्यवस्था बदलने के लिए सभी को साथ आना होगा. कहा कि ये सम्मेलन नहीं शिक्षा में सुधार के लिए आंदोलन की शुरुआत की गयी है. कहा कि आज 92 प्रतिशत बच्चे किसान, मजदूर व गरीब के हैं. गरीबी से मुक्ति पाने के लिए शिक्षा अहम है, लेकिन बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. ऐसे में बिहार से गरीबी कैसे हटेगी. आज शिक्षा के अभाव में नौजवान बिहार से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और बीवी-बच्चों को छोड़कर, ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके. कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. जिसे बचाने की आवश्यकता है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नीतीश ने हुकूमत ने चौपट करके रख दिया है. महागठबंधन सरकार कब गिर जायेगी कहना मुश्किल है. राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक, राष्ट्रीय महाचिव अरूण कुशवाहा, हिमांशु पटेल, मालती कुशवाहा, रामचंद्र ठाकुर, अमरजीत यादव, इमरान खैरी, रामविलाश मेहता, उर्मिला पटेल, राजेश यादव, जितेंद्र साह, अर्जून मेहता, प्रदीप मेहता, चंचल सिंह, जयप्रकाश मेहता, छोटू कुमार,लक्ष्मी नारायण मेहता, एम इजहार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यावाद ज्ञापन पार्टी नेता पप्पू कुशवाहा ने किया. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा का पार्टी नेताओंक ने पाग व चादर देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel