20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी राजधानी में मुफ्त वाई-फाई सेवा जल्द

दीपक रांची : राजधानी रांची के लोगों को जल्द ही पूरे शहर में मुफ्त वाई-फाई सेवा का लाभ मिल सकता है. राज्य सरकार ने रांची को पूरी तरह से वाई-फाई बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए राजधानी के 52 से अधिक हॉट स्पॉट चयनित किये गये हैं. राज्य सरकार की ओर से हॉट स्पाॅट […]

दीपक
रांची : राजधानी रांची के लोगों को जल्द ही पूरे शहर में मुफ्त वाई-फाई सेवा का लाभ मिल सकता है. राज्य सरकार ने रांची को पूरी तरह से वाई-फाई बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए राजधानी के 52 से अधिक हॉट स्पॉट चयनित किये गये हैं.
राज्य सरकार की ओर से हॉट स्पाॅट के लिए पूरी राजधानी में चयनित जगहों में झारखंड विधानसभा, हाईकोर्ट, प्रमुख मंत्रालय, सरकारी कार्यालय, समाहरणालय, शैक्षणिक संस्थान, निजी मार्केटिंग कांपलेक्स, राजधानी की प्रमुख सड़कें, पार्क व उद्यान तथा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय व रिनपास आदि शामिल हैं. सरकार राजधानी में रहनेवाले लोगों को प्रतिमाह दो जीबी के हिसाब से मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध करायेगी. चयनित सभी प्रमुख जगहों पर लगे हॉट स्पॉट के 100 मीटर के दायरे में लोगों को वाई-फाई की सेवा मिलेगी. सरकार ने वाई-फाई सेवा शुरू करने के लिए कंपनी की खोज भी शुरू कर दी है. इसके लिए 50 करोड़ से 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करनेवाली आइटी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.
अबाधित वाई-फाई की सेवा लोगों को ओवर ब्रिज से अलबर्ट एक्का चौक, कांटाटोली से लालपुर चौक वाया कचहरी होते हुए, मेन रोड में भी मिलेगी. इसके अलावा हॉट स्पॉट जोन में रांची रेलवे स्टेशन और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट भी शामिल हैं.
इन जगहों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा
सरकारी भवन : झारखंड विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय, नेपाल हाउस मंत्रालय, हाईकोर्ट, वन भवन, रांची समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, सूचना भवन, आरआरडीए बिल्डिंग, रियाडा भवन, रांची नगर निगम भवन, सीसीएल, सीएमपीडीआइएल, खेलगांव परिसर, नेशनल गेम्स हाउसिंग कांपलेक्स.
शिक्षण संस्थान : रांची विश्वविद्यालय, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची कालेज, भारतीय प्रबंधन संस्थान, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बीआइटी मेसरा
एक्सटेंशन सेंटर लालपुर, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, संत जेवियर कालेज, एक्सआइएसएस, योगदा कालेज, मारवाड़ी हाई स्कूल, जिला स्कूल, मारवाड़ी ब्वायज और गर्ल्स काॅलेज.
सार्वजनिक स्थल : सेक्टर-3 बाजार, इंदिरा पैलेस, श्रीकृष्ण पार्क, मछली घर, चर्च कांपलेक्स, एसी मार्केट, रोस्पा टावर, रुक्मिणी सेंटर, ओवरब्रिज से फिरायालाल चौक (पूरा मेन रोड), कांटाटोली से कचहरी चौक, गैलेक्सिया माल, राॅक गार्डन, सिदो-कान्हू पार्क, मैपल प्लाजा, पार्क प्लाजा, मेदिगा, रिया प्लासा, रिवर्सा अपार्टमेंट, श्रीराम गार्डेन, रिलायंस मार्ट कांके रोड, एफएफपी बिल्डिंग.
अस्पताल : रिम्स, रिनपास, सदर अस्पताल कैंपस, सदर अस्पताल डोरंडा, गुरुनानक अस्पाल, सेवा सदन, लाइफ केयर हाॅस्पिटल.
ट्रांसपोर्ट टर्मिनल : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, धुर्वा बस स्टैंड.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel