रांची : हज यात्रा 2018 के लिए आवेदन फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख शुक्रवार 22 दिसंबर को है. अब तक मात्र 1700 आवेदन ही आये हैं, जबकि इस समय तक आवेदन 2500 से 2700 तक पहुंच जाना चाहिए था. कमेटी को उम्मीद है कि आखिरी दिन काफी संख्या में आवेदन आयेंगे. फिलहाल जितने लोगों ने आवेदन किया है, उन्हें हवाला नंबर जारी कर दिया गया है.
अब तक 1700 लोगों में से 300 लोगों ने अपना इंबारकेशन प्वाइंट कोलकाता को चुना है. अब तक रांची से 260 लोगों का आवेदन प्राप्त हो गया है. इसके बाद जमशेदपुर से 250, गिरिडीह से 150, धनबाद से 200 व देवघर से 50 आवेदन आये हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से भी आवेदन आये हैं. कमेटी के लोगों ने कहा कि अब आवेदन फार्म जमा करने की तिथि में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है. उधर, जितने लोगों ने आवेदन दिया है, उसमें मेहरम कोटा का कोई आवेदन नहीं आया है .
अख्तर हुसैन ने दिया है पहला आवेदन
हज यात्रा 2018 के लिए सबसे पहले रामगढ़ निवासी अख्तर हुसैन ने आवेदन दिया है. वह अपनी पत्नी रुखसाना बेगम के साथ जा रहे हैं. उन्होंने अजीजिया कैटेगरी से आवेदन किया है अौर उन्होंने अपना इंबारकेशन प्वाइंट रांची दिया है.
अब तक हज कमेटी का गठन नहीं
राज्य सरकार की अोर से अब तक हज कमेटी का गठन नहीं किया गया है. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व ही पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया था. नयी कमेटी के गठन के लिए काफी पहले ही फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दी गयी है. वहां से आदेश आने का इंतजार हो रहा है.
