Samastipur News:समस्तीपुर : प्रखंड के केवस निजामत स्थित हरिशंकरी हाई स्कूल परिसर में पहली बार श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होगा. इसको लेकर इलाके में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. यह महायज्ञ 25 दिसंबर से शुरू होकर 9 दिनों तक चलेगा. महायज्ञ में बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल से कई प्रसिद्ध कथावाचक, आचार्य एवं साधु-संत शामिल होंगे. आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार आसपास के 10 पंचायतों के लोग शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना के साथ इस महायज्ञ में भाग लेंगे. इस अवसर पर महाराज ऋषिकांत झा ने बताया कि महायज्ञ में अग्नि प्रज्वलन के लिए माचिस या कपूर का प्रयोग नहीं किया जायेगा, बल्कि वैदिक मंत्रों के माध्यम से अग्नि की स्थापना की जायेगी. साथ ही कथा वाचन में देश के जाने-माने कथावाचकों की सहभागिता रहेगी. पहली बार इस पंचायत में आयोजित हो रहे श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है. लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. मौके पर गोबिंद ठाकुर, मुखिया राजीव कुमार राय, मुखिया लक्ष्मण प्रसाद, हरी नारायण यादव, अनिल कुमार, शिरिंगी बाबा, परमेश्वर राय, प्रशांत राय, जगरनाथ राय पप्पू, मो. इसराइल, चंद्रशेखर राय, चन्द्रहास कुमार राय, सुनील ठाकुर, कमलाकांत मिश्र, रविंद्र महतो, रमेश दास, सुमन सिंह, मोहन पांडेय, रजनीश कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

