पटना : राजधानी में चलनेवाली 15 साल पुरानी काॅमर्शियल गाड़ियों को जब्त करने के लिए चार टीमें बनायी गयीं, लेकिन कारगिल चौक, हड़ताली मोड़, सगुना मोड़ व गाय घाट चौक पर गाड़ियों की जांच करते हुए इनको एक भी 15 साल पुरानी गाड़ियां नहीं मिलीं. अभियान के डर से सारी गाड़ियां सड़क से अचानक गायब हो गयीं.
सबसे बड़ा सवाल कि अचानक 85 हजार गाड़ियां कहां गायब हो गयीं. गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने जून तक का अपडेट डाटा जारी कर कहा था कि शहर में 15 साल पुरानी कॉमर्शियल डीजल गाड़ियों की संख्या लगभग 85 हजार है. इधर बुधवार को 840 गाड़ियों की जांच हुई, जिनमें से 106 गाड़ियों पर जुर्माना किया गया. वहीं 28 गाड़ियों का चालान काटा गया है. ये दो दिनों के अंदर अपनी गाड़ियों को जुर्माना देकर छुड़ा लेंगे. कमिश्नर के आदेश के बाद बुधवार से 22 जून तक यह विशेष जांच अभियान चलेगा.
सुबह 10 बजे जांच हुई शुरू : सगुना मोड़ पर सुबह साढ़े दस बजे यातायात एसपी पीके दास, डीटीओ सुरेंद्र झा व एडीटीअो पुरुषोत्तम खुद हड़ताली मोड़ पर पहुंच गये. शुरुआत में तीनों ने अपने स्तर से टीम के साथ वाहनों की जांच की. इसके बाद डीटीओ व एसडीटीओ वहां से चले गये. वहीं एसपी चारों जांच स्थलों पर बारी-बारी से पहुंचे और जांच की मॉनीटरिंग की. इस दौरान कुछ टेक्निकल मामले भी आये.
लाल रंग से लिखना होगा परमिट नंबर : जांच के दौरान ट्रैफिक एसपी पीके दास ने चारों टीम को कहा है कि गुरुवार से वैसे ऑटो पर फाइन करें, जो अपनी गाड़ियों पर लाल रंग से परमिट का नंबर नहीं लिखा हो. किसी भी स्थिति में जांच में कोताही नहीं हो.
पटना : कमिश्नर के आदेश पर बुधवार से शुरू हुए जांच अभियान की पहले ही दिन धज्जियां उड़ती नजर आयीं. एक ओर गाड़ियों की जांच हो रही थी, तो दूसरी ओर उसी वक्त सड़क पर ऐसी गाड़ियां चल रही थीं, जो लगातार धुआं छोड़ रही थीं. लेकिन, इस गाड़ी को पकड़ने वाला कोई नहीं था.
सिटी बस गांधी मैदान से आगे निकल रही थी और कुछ सिटी बसें करबिगहिया पुल से क्रॉस कर रही थीं, लेकिन वहां खड़ी यातायात पुलिस इन गाड़ियों को इस कारण से नहीं पकड़ पायी, क्योंकि जांच का अधिकार महज चार टीमों को ही दिया गया है. जब यातायात एसपी से इस बाबत पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आज अभियान का पहला दिन है. जांच जगह बदल-बदल कर होगी. पालन नहीं करनेवाले वाहनों पर जुर्माने किये जायेंगे या जब्त होंगे.
धुआं छोड़ रहा था ऑटो, पर पेपर ठीक : हड़ताली मोड़ पर एक रोचक मामला हुआ. यातायात एसपी ने तीन ऐसे ऑटो को पकड़े, जो धुआं छोड़ रहे थे. एसपी ने डीएसपी वन से पेपर जांच कर जुर्माना करने का आदेश दिया. कहा कि ये गाड़ियां चलने लायक नहीं है. लेकिन, जांच में उनके पेपर सही निकले. इसके बाद उन गाड़ियों को छोड़ना पड़ा.
