13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : लालू को सजा मिलते ही बयानबाजी शुरू….जानिए किसने क्‍या कहा

फैसला न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ाने वाला है: मोदी पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लगभग 1000 करोड़ के चारा घोटाला के तीसरे मामले में भी लालू प्रसाद के दोषी पाये जाने से यह संदेश साफ है कि कोई व्यक्ति अनुचित तरीके अपना कर कितनी भी बड़ी राजनीतिक. आर्थिक ताकत बना […]

फैसला न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ाने वाला है: मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लगभग 1000 करोड़ के चारा घोटाला के तीसरे मामले में भी लालू प्रसाद के दोषी पाये जाने से यह संदेश साफ है कि कोई व्यक्ति अनुचित तरीके अपना कर कितनी भी बड़ी राजनीतिक. आर्थिक ताकत बना ले सबूतों और गवाहों के आधार पर मिलनेवाली सजा से उसका बचना संभव नहीं. विशेष अदालत का फैसला न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ानेवाला है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि पिछली बार कोर्ट ने जिन लोगों को छोड़ दिया था इस बार उनको भी दोषी ठहराये जाने से न्यायपालिका पर जातिवादी आरोप लगानेवालों का मुंह बंद हो गया. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आया यह फैसला राजनीतिक जीवन में ईमानदारी की मिसाल कायम करनेवाले महान जननायक को समर्पित एक न्यायिक श्रद्धांजलि है. राजद नेतृत्व की नयी पीढ़ी को इस पर राजनीति करने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए. एक अन्य ट्वीट में कहा है कि देश की एक प्रतिशत आबादी के पास अगर कुल संपदा का 73% हिस्सा सिमट गया है, तो जवाब उस कांग्रेस को देना चाहिए जिसने 60 साल शासन किया. असमानता के ये आंकड़े जिनके गाल पर करारा तमाचा हैं.
लालू को मिली सजा का स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत
पटना : सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाये जाने को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वागतयोग्य बताया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया है कि बेजुबान पशुओं के लिए भी कोर्ट का फैसला इंसान के समान है.
पांडेय ने कहा कि एक महीने के अंदर लगातार दूसरी बार लालू को सजा सुनाया जाना सत्यता का प्रमाण है. चारा घोटाला के बाद लारा घोटाला की सुनवाई और सजा भुगतने के लिए सपरिवार तैयार रहें. पांडेय ने कहा कि कोर्ट का फैसला बिहार की जनता जीत है और भ्रष्टाचारियों के लिए उदाहरण. तेजस्वी को पीए की तरह एक लीगल एडवाइजर नियुक्त कर लेना चाहिए,
चारा घोटाले में आया न्यायालय का फैसला स्वागतयोग्य: पशुपति
पटना : लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचंद्र पासवान, प्रदेश महाससिच सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने रांची सीबीआई कोर्ट द्वारा चारा घोटाले में लालू प्रसाद समेत अन्य दोषियों पर दिये गये फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि राजनीति में शीर्ष पदों पर बैठ कर जनता की गाढ़ी कमायी और सरकारी खजाने को लूटनेवालों और भ्रष्टाचारियों के लिए एक बड़ा सबक है. उन्होंने कहा कि लालू ने जो फसल बोया, वही वह काट रहे हैं.
भ्रप्टाचारियों के लिए एक बड़ा सबक : डॉ सुनील
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में न्यायालय एक स्वायत्त और स्वतंत्र संस्था है. सभी को फैसले का सम्मान करना चाहिए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर मामला भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है, लेकिन राजद के लोग जदयू के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं. राजद के नेताओं को ऐसे आरोप से परहेज करना चाहिए. राजनीति में शीर्ष पदों पर बैठकर जनता की गढी कमाई और सरकारी खजाने को लूटने वालों के लिए, भ्रप्टाचारियों के लिए एक बड़ा सबक है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel