पटना : ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा है कि मनरेगा के लिए पैसे देने में केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है. यदि समय पर पैसे नहीं आये तो इस योजना के तहत चल रहे काम बाधित होंगे. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए करीब 14 करोड़ मानव दिवस का श्रम बजट स्वीकृत किया गया है. पहली तिमाही जून महीने में समाप्त हो रही है. इसके लिए चार करोड़ 14 चौदह लाख मानव दिवस का सृजन हुआ है. साथ ही अन्य काम के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 2915 करोड़ 52 लाख रुपये उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. केंद्र ने इसकी एवज में अब तक बिहार सरकार को 1555 करोड़ रुपए उपलब्ध कराये हैं.
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राज्य को करीब 4200 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. साथ ही वित्त वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक करीब 2100 करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया है.
