पटना : मध्यप्रदेश में किसानों पर हुई गोलाबारी की घटना पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीटर के माध्यम से भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अपना हक मांग रहे अन्नदाताओं को स्थानीय सरकार द्वारा गोली से मरवाने की घटना बेहद दु:खद, घोर निंदनीय, अति शर्मनाक व अमानवीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा सीमा पर जवानों को और देश के अंदर किसानों पर गोलियां चलवाकर मर जवान-मर किसान का नारा बुलंद कर रही है. उन्होंने पूछा कि क्या यहीं अच्छे दिन हैं.
राजद सुप्रीमो ने लिखा कि तानाशाह भाजपा द्वारा किसानों की मांगों को कुचलने नहीं देंगे. हम गरीब, मजदूर और किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं. इसके विरोध में आवाज उठायेंगे. मध्य प्रदेश के किसानों पर गोली हुई गोलीबारी के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि अच्छे दिन में अब हक मांगने पर किसानों पर भी गोलियां चलने लगी है. क्या यहीं आपका मेक इन इंडिया और न्यू इंडिया है.
