10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति चुनाव 2017 : जानिए राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद कैसे बने राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार, जीतना तय

भाजपा ने खेला दलित कार्ड, दो घंटे की बैठक के बाद नाम का एलान नयी दिल्ली : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चल रहे तमाम कयासों पर सोमवार को भाजपा ने विराम लगा दिया. भाजपा ने एक अप्रत्याशित कदम में दलित नेता और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए […]

भाजपा ने खेला दलित कार्ड, दो घंटे की बैठक के बाद नाम का एलान
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चल रहे तमाम कयासों पर सोमवार को भाजपा ने विराम लगा दिया. भाजपा ने एक अप्रत्याशित कदम में दलित नेता और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी दी. भाजपा संसदीय बोर्ड की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम का एलान किया.
कोविंद 23 जून को इस संवैधानिक पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन मेंकहा कि वह एक गरीब दलित परिवार में पैदा हुए और समाज के कमजोर तबके के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया. वह हमेशा गरीबों, पिछड़ों व दलितों के साथ जुड़े रहे. उम्मीद जतायी कि उनके नाम पर सर्वसम्मति बनेगी. वैसे भाजपा के दलित मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके कोविंद के नाम पर सर्वसम्मति बनती नहीं प्रतीत हो रही है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल उनका समर्थन करने को इच्छुक नहीं दिख रहे. इस बीच विपक्ष में कई ऐसे दल भी हैं जिन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं. बसपा प्रमुख मायावती और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत तौर पर खुशी जतायी है, लेकिन समर्थन के सवाल पर कुछ नहीं कहा. वहीं भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि पार्टी इस संबंध में जल्दी ही कोई फैसला करेगी. हालांकि, कोविंद के नाम का एलान पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक जानकारों को चौंका दिया है. क्योंकि, राजनीतिक अटकलों में कहीं भी कोविंद का नाम सामने नहीं आया था. दलित चेहरा होने की वजह से कोविंद का विरोध होने की संभावना न के बराबर है. इस बीच नाम का एलान होने के तुरंत बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोविंद से राजभवन में मुलाकात की.
दिल्ली पहुंचे कोविंद, मोदी, शाह से मिले : उम्मीदवारी के एलान के बाद कोविंद सोमवार की शाम पटना से दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसके बाद वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मिले. संभावना है कि नामांकन दाखिल करने तक वे दिल्ली में ही रहेंगे और विपक्षी दल के प्रमुख नेताओं से मिल कर समर्थन देने की अपील करेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय मंत्रियों समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी स्वागत के लिए मौजूद थे.
अब तक केवल एक दलित राष्ट्रपति
भारत में अभी तक केवल एक दलित राष्ट्रपति हुए हैं, केआर नारायणन. लेकिन वो दक्षिण से आते थे और उत्तर की राजनीति में उनका दखल और प्रभाव न के बराबर रहा है.
िदल्ली गये कोिवंद, 23 को हो सकता है नामांकन
रामनाथ कोिवंद बोले, याद रखूंगा बिहार को
राष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित होने के बाद राज्यपाल रामनाथ कोविंद सोमवार की शाम दिल्ली चले गये. इस क्रम में राजभवन से बाहर उन्होंने इतना भर कहा कि मैं बिहार को याद रखूंगा. उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया. राजभवन के सामने मीडियाकर्मी की भारी भीड़ जमा थी. लगभग 5:17 बजे वे राजभवन से बाहर निकले तो पत्रकारों के आग्रह पर रुक गये. कहा कि बिहार को याद रखूंगा. फिर एयरपोर्ट निकल गये.
जन्म : एक अक्तूबर, 1945
जन्म स्थान: गांव परौंख, जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश
शैक्षणिक योग्यता: एलएलबी
पेशा: वकालत और राजनीति
यह भी जानें
सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में कुल 16 साल तक वकालत का अनुभव
यूपी से दो बार राज्यसभा सदस्य, संविधान के अच्छे जानकार
भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रमुख,ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष
1977 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के विशेष कार्यकारी अधिकारी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना नाता
कोविंद ने अपनी जिंदगी जनसेवा के नाम कर दी और हमेशा गरीबों और समाज में हाशिये पर खड़े लोगों के लिए काम किया.
नरेंद्र मोदी, पीएम
कोिवंद के पक्ष में वोट का गणित
कुल वोट
10,98,882
(लोकसभा, राज्यसभा, स्टेट असेंबली)
जरूरत : 50% यानी
5,49, 442 वोट
एनडीए : 54.60%
िवपक्ष : 45.40%
िमला समर्थन
टीआरएस, बीजद वाइएसआर कांग्रेस
इनसे उम्मीद
अन्नाद्रमुक, जदयू, बसपा
से भी समर्थन की उम्मीद
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel