गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में लड़की को गोली मारने का मामला
पटना : गर्दनीबाग थाने के सांईं मंदिर के पास मंगलवार की शाम पहले युवक व युवती में विवाद हुआ फिर मारपीट हुई. इसके बाद युवक सोनू उर्फ शुभम ने थ्री फिफ्टीन निकाली और युवती पर फायर कर दिया.
युवती ने हाथ से बचाने की कोशिश की, तो पहली गोली हाथ में लगी. इसके बाद सोनू दूसरी गोली लोड करने लगा. इसके बाद लड़की भागने लगी, तो उसने खदेड़ कर फिर फायर किया, जो युवती के कमर में लगी. इसके बाद वह वहीं गिर गयी और फिर आराम से सोनू उर्फ शुभम ने तीसरी गोली लोड की और पेट में दाग दी. इसके बाद वहां से फरार हो गया. पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले की जांच घटना स्थल पर जाकर की और लोगों का बयान दर्ज किया. जिसमें यह पूरा घटनाक्रम सामने आ गया. लोगों ने जो बयान दिया है, उसके अनुसार युवक पैदल ही भागा था. हो सकता है कि उसने अपनी बाइक कुछ दूरी पर लगा रखी हो. घटना से यह बात भी स्पष्ट है कि शुभम ने काफी तेजी से खोखा को निकाला और गोली को लोड किया. यह कोई एक्सपर्ट ही कर सकता है.
पहले अनिसाबाद में भाई के साथ रहता था
युवती और शुभम के बीच जान-पहचान गर्दनीबाग इलाके में ही हुई थी. शुभम अपने भाई मंगलम के साथ अनिसाबाद में एक लॉज में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. इसी दौरान कोचिंग आने-जाने के क्रम में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी. युवती साधनापुरी इलाके में परिजन के साथ रहती है. इसके बाद दोनों के बीच में विवाद होने लगा, तो शुभम वापस बेगूसराय स्थित अपने पैतृक घर चला गया. इस दौरान भी वह फोन से बात करता रहा. आखिर दोनों के बीच में क्या हुआ, इस बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है.
क्योंकि, मां का कहना है कि वह शादी के लिए दबाव बना रहा था, जिससे उनकी बेटी इन्कार कर रही थी. यह बयान पुलिस को फिलहाल पच नहीं रही है. शुभम के पकड़े जाने के बाद ही घटना के मूल कारण का पता चल सकता है. लेकिन, पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि कई वर्षों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान वह बेगूसराय से 25 दिसंबर को पटना स्थित अपने भाई मंगलम के अनिसाबाद स्थित लॉज पर पहुंचा, जहां से मंगलम भी कहीं चला गया और शुभम भी वहां से निकल गया. जिसके कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि शुभम अपने किसी दोस्त के पास ठहरा था या फिर होटल में और फिर वहां से ही उसने युवती को फोन कर बुलाया. युवती भी उसके कहने पर चली आयी और फिर दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने उसे गोली मार दी.
मां ने कहा-शादी के लिए बनाता था दबाव, बेटी कर रही थी इन्कार
युवती फिलहाल आइसीयू में भर्ती है, जहां उसकी हालत काफी खराब है. हालांकि, चिकित्सकों ने मंगलवार की रात ही शरीर से तीनों गोलियां निकाल दी थी. लेकिन, अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं है. फिलहाल युवती का बयान पुलिस नहीं ले पायी है. दूसरी ओर पुलिस ने युवती की मां से बयान लिया, तो उन्होंने बताया कि उसकी बेटी का एक-डेढ़ साल से लड़के से जान-पहचान थी और वह बराबर शादी के लिये दबाव बनाता था. जिससे उसकी बेटी इन्कार कर रही थी. इसी को लेकर वह खफा था और उसने पहले भी देख लेने की धमकी दी थी. उसने ही मंगलवार को फोन कर बेटी को मिलने के लिये बुलाया और कहा था कि अब वह अंतिम बार मिलना चाहता है. इसी बात को लेकर उस दिन भी उसने बेटी को बुलाया था. पहले बेटी से झगड़ा करने के बाद उसने उसे गोली मार दी.
बेगूसराय नहीं
पहुंचा है शुभम
अनिसाबाद स्थित लॉज का कमरा है बंद
शुभम का नाम सामने आने के बाद पुलिस की टीम मंगलवार की रात से ही उसे पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस की एक टीम बेगूसराय स्थित उसके आवास पर पहुंची, जहां पुलिस को परिजनों से यह जानकारी मिली कि शुभम ताे घर पर आया ही नहीं है.
इसके अलावा एक और पुलिस टीम अनिसाबाद स्थित लॉज में भी जा पहुंची, जहां कमरा बंद पाया गया. पुलिस ने उसके भाई का मोबाइल नंबर भी लिया, लेकिन वह भी स्विच ऑफ आ रहा था. इसके साथ ही अनिसाबाद स्थित शुभम के चाचा के घर पर भी पुलिस पहुंच गयी. लेकिन, वहां भी कुछ हाथ नहीं लग सका. वह वहां भी नहीं गया था. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि मां के बयान पर शुभम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
