22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब तक गैरबराबरी रहेगी, तब तक आरक्षण रहेगा : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि दलितों के लिए आरक्षण को जारी रखे जाने की वकालत करते हुए कहा कि जब तक समाज में गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण जारी रहेगा. यहां एक समारोह में सुशील मोदी ने कहा कि बहुत लोग हम में से सामाजिक […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि दलितों के लिए आरक्षण को जारी रखे जाने की वकालत करते हुए कहा कि जब तक समाज में गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण जारी रहेगा. यहां एक समारोह में सुशील मोदी ने कहा कि बहुत लोग हम में से सामाजिक समरसता की बात करेंगे, पर आरक्षण का विरोध करेंगे पर आरक्षण का विरोध करके कोई सामाजिक समरसता नहीं हो सकती है. केवल पंक्ति में बैठक कर एक बार खिचड़ी खा लेने से समरसता नहीं आयेगी. उनको अधिकार देना होगा.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि आज जो समाज बदला है, उसका श्रेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जाता है. सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है पर जो सबसे निचले पायदान पर बैठा है उसे जब तक ऊपर नहीं उठायेंगे, तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि इसलिए देश को अगर आगे बढ़ाना है तो सीढी के निचले पायदान पर समाज के जो तबके बैठे हुए हैं उनको विशेष संरक्षण, अधिकार और आरक्षण देना पड़ेगा ताकि वे बराबरी में आ सके.

सुशील मोदी ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद स्थितियों में बहुत परिवर्तन आया है, लेकिन आज भी अगर अनुसूचित जाति जनजाति को मिला आरक्षण खत्म कर दिया जाये तो एक भी दलित चुनाव जीतकर नहीं आ पायेंगे. आज भी समाज में इतना जातिगत भेदभाव है. इसलिए भाजपा का यह मत है कि जब तक अनुसूचित जाति जनजाति के लोग अपने बलबूते चुनाव जीतकर उतनी संख्या में नहीं आते जितनी संख्या में आज आ रहे हैं, आरक्षण लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें…शरद, अनवर पर कार्रवाई ऐसा करने वालों के लिए सबक : आरसीपी सिंह

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel