13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईएमएफ ने पाकिस्तान से मांगी चीन के साथ वित्तीय सहायता समझौते की जानकारी

इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पाकिस्तान द्वारा चीन के साथ किये गये वित्तीय समझौते की जानकारी मांगे जाने की खबरें हैं. नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने वित्तीय मदद के लिए चीन के साथ यह समझौता किया है. आईएमएफ का एक मिशन पाकिस्तान में है और अधिकारियों के साथ बैठकें कर […]

इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पाकिस्तान द्वारा चीन के साथ किये गये वित्तीय समझौते की जानकारी मांगे जाने की खबरें हैं. नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने वित्तीय मदद के लिए चीन के साथ यह समझौता किया है.

आईएमएफ का एक मिशन पाकिस्तान में है और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहा है, ताकि पाकिस्तान का भुगतान संतुलन बनाये रखने में मदद के लिए एक अलग तरह के कोष का प्रबंध किया जा सके. मीडिया रपटों के अनुसार, बातचीत अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी है. आईएमएफ ने पाकिस्तान को राहत पैकेज देने के लिए कुछ कड़ी शर्तें रखी हैं. यह राहत पैकेज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को फिर से रास्ते पर लाने के लिए अनिवार्य है. इनमें 150 अरब रुपये के और कर लगाने, रुपये का अवमूल्यन करने और कड़ी मौद्रिक नीति अपनाने जैसी शर्तें शामिल हैं. आईएमएफ ने पाकिस्तान के चीन के साथ वित्तीय सहयोग समझौते की भी पूरी जानकारी मांगी है. आईएमएफ के मिशन का नेतृत्व हेराल्ड फिंगर कर रहे हैं.

आईएमएफ का प्रतिनिधिमंडल सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि सुधार पर उनके दृष्टिकोण को समझ सके. डॉन अखबार ने अपनी रपट में कहा कि हालांकि इस बात के कोई संकेत नहीं है कि दोनों पक्ष किसी समझौते के करीब हैं. रपट में कहा गया है कि सोमवार को वित्त मंत्री असद उमर ने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन अभी भी कई मतभेद हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel