14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुए राहुल गांधी, छात्रा के सवाल पर लोगों ने घेरा : VIDEO

कर्नाटक : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी इस समय कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां उन्‍होंने शनिवार को चामुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन किया और उसके बाद एक रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज के छात्रों को भी संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब भी दिये. ले‍किन उस दौरान […]

कर्नाटक : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी इस समय कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां उन्‍होंने शनिवार को चामुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन किया और उसके बाद एक रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज के छात्रों को भी संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब भी दिये. ले‍किन उस दौरान राहुल गांधी से एक बड़ी गलती हो गयी, जिसके चलते अब उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है.

दरअसल राहुल गांधी से मैसूर महारानी आर्ट्स कॉलेज की एक छात्रा ने उनसे सवाल पूछा था कि, अगर आप देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ‘C’ सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट के बारे में क्‍या करेंगे. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे एनसीसी प्रशिक्षण और उस प्रकार के यूनिट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा. राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने राहुल गांधी का सपोर्ट किया और ट्रोलरों को करारा जवाब दिया.

एक यूजर्स ने लिखा, जिसको NCC के बारे मे कुछ भी मालूम नहीं है उसे देश के बारे में क्या मालूम होगा. जो चले हैं भारत भाग्य विधाता बनने. ये है देश का बंटाधार करनेवाले नेता. एक अन्‍य यूजर्स ने राहुल गांधी का सपोर्ट करते हुए लिखा, जरूरी नहीं कि हर किसी को हर विषय की जानकारी हो.

हालांकि राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना नहीं छोड़ा और नोटबंदी जैसे फैसले को गलत ठहराया. राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि नोटबंदी एक गलती थी. नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ. जिस तरह से नोटबंदी की गई मुझे उससे दिक्कत है. RBI गवर्नर, चीफ इकॉनमिक अडवाइजर, वित्त मंत्री को इसका पता होना चाहिए था. उन्‍होंने कहा, नीरव मोदी ने बैंकों के 22,000 करोड़ रुपये ले लिए. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यदि आप जैसी युवा महिलाओं को 22,000 रुपये दिए गए होते तो कितना बिजनस तैयार होता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel