27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देशभर में बनेंगे 22 नये एम्स

भुवनेश्वर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि देशभर में 22 नये एम्स खोले जायेंगे. उन्होंने माना कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधान की कमी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित करना इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर के […]

भुवनेश्वर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि देशभर में 22 नये एम्स खोले जायेंगे. उन्होंने माना कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधान की कमी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित करना इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र में क्षेत्रीय असंतुलन कम करने के लिये प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत समूचे देश में 22 नये एम्स खोले जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि स्वास्थ्य क्षेत्र में हर स्तर पर कुशल मानव संसाधन की कमी है. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने मेडिकल शिक्षा के तेजी से विस्तार के लिये योजना बनायी है. नड्डा ने कहा कि मेडिकल शिक्षा में बेहतरी के मकसद से केन्द्र ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 65 साल करने, अधिक से अधिक मेडिकल और नर्सिंग स्कूलों की स्थापना करने, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से निपटने के लिये डॉक्टरों को विभिन्न विषयों में पारंगत बनाने जैसे कई कदम उठाये हैं.

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में दाखिले को लेकर आम काउंसलिंग अनिवार्य बनाने के मकसद से केन्द्र ने स्नातक चिकित्सा शिक्षा नियम एवं स्नाकोत्तर चिकित्सा शिक्षा नियम में उचित संशोधन शुरू किया है. नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014-15 से स्नातकोत्तर सीटों की संख्या में 8,500 से अधिक की बढ़ोतरी की गयी है और स्नातक स्तर तक की सीटों की संख्या में 16,000 से अधिक की बढ़ोतरी की गई है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा 70 मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी खंड की स्थापना कर उन्हें अपग्रेड किया गया है. उन्होंने कहा, इस साल के बजट में 24 नये मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की गयी है. 20 राज्य कैंसर संस्थानों और 50 तृतीयक कैंसर देखभाल केन्द्रों की भी स्थापना की जानी है.

नड्डा ने कहा कि समाज के वंचित तबके से आने वाले 50 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र ने हाल में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ शुरू किया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि वे एम्स, भुवनेश्वर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा स्थापित करें, जिस पर नड्डा ने तुरंत सहमति जता दी.

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रताप जेना ने भी वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू एवं नड्डा ने एम्स, भुवनेश्वर परिसर में दो भवनों की आधारशिला रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें