लखनऊ : मथुरा के कोयला गली स्थित ज्वैलरी शॉप में सोमवार रात हुए लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लूट और हत्या की लाइव तस्वीरें कैद हो गई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे बदमाशों ने गोली मारने के बाद पैरों से घायलों को रौंदा और उसके बाद पैसे लेकर फरार हो गए.
अपराधियों ने ज्वैलरी शॉप ‘मयंक चेन्से’ के प्रॉपराइटर विकास अग्रवाल (30) तथा डैम्पीयर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (34) को गोली मार दी थी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इधर यूपी के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की निंदा की और जांच का आदेश दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=YZh75U5ACto

