21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्ष के पास नेता नहीं, सरकार बनी, तो देश को रोज मिलेगा एक नया प्रधानमंत्री : अमित शाह

रीवा, (मप्र) : विपक्ष की स्पष्ट नीति और एक नेता नहीं होने पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पहले तो विपक्षी गठबंधन की सरकार बनेगी नहीं और यदि बनती है तो देश को रोज एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा. रीवा के गोविंदगढ़ में एक आमसभा में शाह ने कहा […]

रीवा, (मप्र) : विपक्ष की स्पष्ट नीति और एक नेता नहीं होने पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पहले तो विपक्षी गठबंधन की सरकार बनेगी नहीं और यदि बनती है तो देश को रोज एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा. रीवा के गोविंदगढ़ में एक आमसभा में शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो गठबंधन लेकर चली है, उसके नेता का ही पता नहीं है. इस गठबंधन की सरकार आयी तो देश को सप्ताह में हर रोज एक नया प्रधानमंत्री देखने को मिलेगा.

शाह ने सवाल किया कि रीवा वालों कोई देश ऐसे चल सकता हैं क्या. देश को एक मजबूत नेता चाहिए. देश को मजबूर नेता और मजबूर सरकार नहीं चाहिए बल्कि एक मजबूत नेता और मजबूत सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की सरकार गरीबों का भला, आतंकवाद का मुकाबला, और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है क्या.अगर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं तो हमारे नेता नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं. रीवा लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार सांसद जर्नादन मिश्रा हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी हैं.

यहां छह मई को मतदान होगा. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुला के जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होने के बयान पर शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने अब तक इस बयान पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं लेकिन मोदी सरकार यह कभी नहीं होने देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू परिसर में देश विरोधी नारे लगाने वालों का कांग्रेस पक्ष लेती है.

उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे नारे लगाने वालों को जेल नहीं जाना चाहिये.शाह ने आरोप लगाया कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर जब पूरा देश खुशी मना रहा था लेकिन पाकिस्तान और कांग्रेस नेताओं के यहां मातम छाया हुआ था. इनको (कांग्रेस) अपने वोट बैंक के खिसकने का डर सता रहा था.उन्होंने जनता से कहा, ‘‘ आप विकास कार्यों के लिये भाजपा उम्मीदवार को वोट न दें लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को सुरक्षित करने के लिए भाजपा के पक्ष में जरूर वोट करें.’

हम जाति-धर्म की दीवार गिराना चाहते हैं, जबकि महामिलावटी उसे ऊंचा करना चाहते हैं : नरेंद्र मोदी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel