17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास, SMAT 2025 का ऐतिहासिक खिताब जीता

Jharkhand Win SMAT 2025: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में हरियाणा को 69 रन से हराया. किशन के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से झारखंड ने पहली बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की.

Jharkhand Win SMAT 2025: ईशान किशन (Ishan Kishan) की अगुवाई में झारखंड की क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में नया इतिहास रच दिया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. यह मुकाबला इसलिए भी खास रहा क्योंकि दोनों टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची थीं. कप्तान ईशान किशन ने खिताबी मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और हरियाणा पर दबदबा बनाते हुए झारखंड को यादगार जीत दिलाई. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में झारखंड का प्रदर्शन हर विभाग में शानदार देखने को मिला.

फाइनल में झारखंड की दमदार बल्लेबाजी 

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह फैसला जल्द ही गलत साबित हुआ. झारखंड के कप्तान ईशान किशन और उनके साथी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. पावरप्ले में ही झारखंड ने तेजी से रन बटोर लिए. पूरी पारी के दौरान हरियाणा के गेंदबाज दबाव में नजर आए और कोई भी गेंदबाज झारखंड के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सका.

ईशान किशन का ऐतिहासिक शतक

इस मुकाबले के सबसे बड़े नायक कप्तान ईशान किशन रहे. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए. किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन बनाए. उनकी पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. किशन ने हरियाणा के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए. उनकी इस पारी ने फाइनल मुकाबले की दिशा पूरी तरह झारखंड के पक्ष में मोड़ दी.

कुमार कुशाग्र और अन्य बल्लेबाजों का योगदान

ईशान किशन का बेहतरीन साथ कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) ने दिया. कुशाग्र ने 38 गेंदों में 81 रन की तेज तर्रार पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी ने झारखंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. अंत के ओवरों में अनुकूल रॉय (Anukul Roy) ने नाबाद 40 और रॉबिन मिंज (Robin Miz) ने नाबाद 31 रन बनाकर स्कोर को और मजबूत किया. 20 ओवर में झारखंड ने 3 विकेट पर 262 रन बनाए जो फाइनल मुकाबले में एक बड़ा स्कोर साबित हुआ.

हरियाणा की लड़खड़ाती शुरुआत

262 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. कप्तान अंकित कुमार (Ankit Kumar) पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद आशीष सिवाच भी खाता नहीं खोल सके. शुरुआती झटकों से हरियाणा की पारी लड़खड़ा गई. अर्श रंगा और यशवर्धन दलाल ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी. पावरप्ले के बाद भी हरियाणा लगातार विकेट गंवाता रहा और रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया.

झारखंड की ऐतिहासिक जीत

मध्यक्रम में निशांत सिंधु और यशवर्धन दलाल के बीच 67 रन की साझेदारी जरूर हुई लेकिन इससे मैच का रुख नहीं बदला. सिंधु के आउट होते ही हरियाणा की उम्मीदें भी टूट गईं. पूरी टीम 18.2 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए. विकाश सिंह और अनुकूल रॉय को 2-2 सफलता मिली. इस जीत के साथ झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और ईशान किशन की कप्तानी में टीम ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें-

Watch: कॉन्वे और लैथम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ऐसा करनाम की टूट गए पुराने रिकॉर्ड

रहमान डकैत के फैन निकले बांग्लादेशी खिलाड़ी! टीम का डांस वीडियो Viral

यह समझना मुश्किल है… आकाश चोपड़ा ने तीन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने पर दिया बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel