मनीफीट में आंधी से दो बिजली के खंभे उखड़े
जमशेदपुर : पटमदा, करनडीह, परसुडीह, जुगसलाई, सुंदरनगर, सरजामदा, बारीडीह, मनीफीट आदि क्षेत्रों में शनिवार को आयी तेज आंधी की वजह से मनीफीट में दो बिजली के खंभे उखड़ गये. इसके साथ ही बागुनहातु रोड नंबर दो के पास बिजली के तार पर पेड़ गिर गया. वहीं जुगसलाई, बड़ौदा घाट के पास इंसीनेटर पंक्चर हो गया.
मानगो में सात घंटे कटी रही बिजली. मानगो के विभिन्न फीडरों को नवनिर्मित बालीगुमा फीडर से जोड़ने का काम किया. जिसकी वजह से कई इलाकों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली कटी रही. विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान एमजीएम कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी, हिलव्यू कॉलोनी के साथ ही बालीगुमा फीडर से जुड़े एलिट हॉस्पिटल व बालीगुमा व पारडीह फीडर से जुड़े वसुंधरा स्टेट व इरिगेशन कॉलोनी में दोपहर एक से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही है.
