जमशेदपुर. मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआइ) की वार्षिक आमसभा बैठक (एजीएम) रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुई. इस बैठक में 23 वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट टाटा मोटर्स के एसके तोमर व मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष जमशेदपुर निवासी विजय सिंह को उनके उत्कृष्ट सेवा योगदान लिए सम्मानित किया गया. बैठक में नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन पर चर्चा हुई. इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी से केरल के तरुवनंतपुरम में होगा. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर साउथ कोरिया में होने वाली विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

