जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम व टेल्को ग्राउंड में चल रही पंकज मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 18 दिसंबर को होगा. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद किरमानी और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके अलावा पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट ज्ञान सिंह भी शहर आ रहे हैं. वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा जेएससीए के सचिव व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा 1983 क्रिकेट विश्वकप के हीरो मोहिंदर अमरनाथ के भी शहर आने की सूचना है. आयोजन समिति के प्रमुख बिहार रणजी टीम के पूर्व कप्तान अविनाश कुमार ने बताया कि सैयद किरमानी, अशोक ध्यानचंद, सौरभ तिवारी व ज्ञान सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हामी भर दी है. लेकिन, मोहिंदर अमरनाथ के शहर आना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

