जमुई : बिहार के जमुई में नक्सली किसी बड़ी कार्रवाई की फिराक में थे. इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की उनसे मुठभेड़हुई.मुठभेड़ केबादनक्सली वहां से नवादा के जंगलमेंभागनिकले.जहां पुलिस ने उन्हें घेर लियाहैऔर सुबह से ही मुठभेड़ जारी है. इस दौरान नक्सलियों को भारी क्षति का अनुमान है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान सामान छोड़कर भागे नक्सलियों के बैग, सोलर प्लेट, राशन आदि सामानों को जब्त कर लिया गया है.
वहींपुलिस जमुई के जंगल में सर्च ऑपरेशन में जुटी है. जानकारी के अनुसार जमुई के खैरा स्थित गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों का बड़ा दस्ता जुटा था. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. इस बीच पुलिस को यह सूचना भी मिली थी कि सुकमा में सीआरपीएफ पर हमले में शामिल रहे कुछ नक्सली जमुई के जंगल में छिपे हैं. इसके बाद सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन तथा जमुई पुलिस ने संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया.इसी दौरान गिद्धेश्वर जंगल के गायघाट में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया.
आर्म्स एक्ट में नक्सली कमांडर दोषी करार
जवाबीकार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को भारी क्षति पहुंचाई.हालांकि इस दौरान नक्सलीनवादाके जंगल की ओर भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि कुछ नक्सली मारे गए हैं, हालांकि अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हो सका है. जमुई से भागे नक्सलियों की जुटान नवादा के कौवाकोल जंगल में हुई. सूचना मिलने पर उन्हें वहां घेर लिया गया और शुक्रवार की सुबह से नक्सलियों व सुरक्षा बलों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है.
खबरों के मुताबिक जमुई के एसपी जयंतकांत ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ व जमुई पुलिस के दस्ते सर्च ऑपरेशन में लगे हैं. जमुई के जंगल स्थित ध्वस्त नक्सली कैंप से बम व नक्सली साहित्य सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गये हैं.

