गुमला: गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र-वन (बागवानी का कार्य) के नाम पर 13 लाख रुपये का घोटाला हुआ है. योजना 20 लाख रुपये की थी, लेकिन संवेदक वीरेंद्र सिंह ने बिना काम कराये सेटिंग-गेटिंग कर 13 लाख रुपये की निकासी कर ली है. नक्षत्र-वन के तहत सिर्फ सर्किट हाउस के बगान में साफ-सफाई हुई है. किसी प्रकार की बागवानी का काम नहीं किया गया है.
एनडीसी समीर कच्छप ने बताया कि संवेदक को 13 लाख रुपये का भुगतान हो गया है, लेकिन सर्किट हाउस के मेंटनेंस का कार्य नहीं हुआ है. डीसी श्रवण साय को इसकी जानकारी दी गयी है. डीसी ने मौखिक रूप से संवेदक वीरेंद्र सिंह की संस्था को ब्लैक-लिस्टेड करने के लिए कहा है.

