36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मानपुर : अंजना के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस

मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मुहल्ले की रहने वाली अंजना की हत्या के मामले को युवा कांग्रेसियों ने सरकार की विफलता बताया है व युवती के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही युवा कांग्रेस के लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दी. मृतका के आश्रित को […]

मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मुहल्ले की रहने वाली अंजना की हत्या के मामले को युवा कांग्रेसियों ने सरकार की विफलता बताया है व युवती के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही युवा कांग्रेस के लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दी. मृतका के आश्रित को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सचिन राज ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुशासन बाबू के राज में हत्या ,लूट, रंगदारी चरम पर है. सरकार सिर्फ जनता को धोखा देकर राज करने में लगी है. इस मौके पर विश्वजीत कुमार, अाकाश कुमार, धीरज कुमार, राजा कुमार, कन्हैया कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
पूर्व विधायक बोले : किसी नेता या प्रशासनिक अधिकारी की बेटी की होती निर्मम हत्या, तो वे क्या करते : वजीरगंज के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह मृतक युवती के घर पेहानी मुहल्ला पहुंचे व उसके परिवार वालों को दुख की घड़ी में सांत्वना दी. श्री सिंह ने फोन पर एसएसपी राजीव मिश्रा को घटना के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस
सजग होती, तो अपहरण के बाद ही युवती को अपराधियों के चंगुल से खोज निकाला जाता. प्रशासनिक लापरवाही में युवती की निर्मम हत्या हुई. श्री सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की घटना यदि किसी नेता या प्रशासनिक अधिकारी की बेटी के साथ होती, तो वे क्या करते. युवती की हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उसके परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जाये व हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किया जाये.
युवती के नाना ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर न्याय की लगायी गुहार
मृतक युवती अंजना के नाना घनश्याम दास ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है. घनश्याम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अनुसंधान में दबंगों द्वारा साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि युवती की गला काट कर दबंगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी. इधर, दबंगों के द्वारा पैसे व पैरवी के बल पर केस की लीपापोती की जा सकती है. टीम गठित कर युवती हत्याकांड की जल्द उच्च स्तरीय जांच की जाये.
इधर, वार्ड 49 की पार्षद प्रमिला देवी पटवा व बुुनकर नेता गोपाल पटवा मृतक युवती के नाना घनश्याम दास को साथ लेकर डीआइजी व सिटी एसपी से मिले. वरीय पदाधिकारियों को हत्या के बारे में कुछ अहम जानकारी देते हुए हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की बात रखी. इधर, युवती की हत्या के मामले में पटवाय जाति सुधार समिति ने पटवाटोली दुर्गा स्थान परिसर में एक बैठक की. बैठक में 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल लोग डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह से मिल कर मांग की कि हत्या का उच्च स्तरीय अनुसंधान हो व सभी आरोपितों को गिरफ्तारी किया जाये. उक्त टीम में प्रकाश राम पटवा, जितेंद्र प्रसाद, रामवृक्ष प्रसाद, सूरज कुमार, प्रेम नारायण प्रसाद के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें