एक डॉक्टर की कुर्सी के पीछे जाकर मुंह दाब बोला कि जो है वह दे दीजिए. सामने वाले युवक ने डॉक्टर पर पिस्टल तान दी. डॉक्टर ने भय से अपनी जेब से पर्स निकाला उसमें लगभग पांच हजार रुपये थे. अपराधियों ने उसे ले लिया. एटीएम मांगी तो डॉक्टर ने कहा कि नहीं है.
डॉक्टर को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर अंदर घुसे. बालकॉनी में काम कर रहे डॉक्टर की पत्नी के पास जाकर एक अपराधी ने उनका मुंह दाब दिया. डॉक्टर की पत्नी अपनी नौकरानी का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट के लोग बाहर निकले. आसपास के लोग भी जमा होने लगे. अपराधियों को लूटापाट करने का मौका नहीं मिल पाया. पकड़े जाने के भय से ग्राउंड फ्लोर के छोटे गेट से भाग निकले. अपराधियों का लोडेड कट्टा निर्माणाधीन अपार्टमेंट के नीचे ही गिर गया था.

