अनगड़ा.
सिकिदिरी मैदान में आयोजित 12वां सद्भावना चैंपियन फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता दीपक ब्रदर्स रांची बना. रविवार को खेले गये फाइनल में दीपक ब्रदर्स ने लिटिल स्टार हुलहुंडू को 3-1 गोल से हराया. शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक ब्रदर्स के ब्रैमाह को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि खेल से प्रतिभा व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है, तो उन्हें निखारने की. फाइनल मैच का शुभारंभ कांके प्रमुख सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत, हरेलाल महतो, आजसू जिलाध्यक्ष संजय महतो, संजय मुंडा, रामधन बेदिया, नंदलाल राम, अध्यक्ष राजेश पाहन, प्रकाश यादव, फारूक खान, शिवधर रजवार, जलनाथ चौधरी, प्रकाश चौधरी, मुखिया राजेन्द्र बेदिया, मजबूल खान, मदन महतो, जगन्नाथ महतो, बलराम साहू, अनिल महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

